Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019G20 Summit: G20 डिनर के लिए पहुंचें लीडर्स, राष्ट्रपति मुर्मू कर रहीं मेजबानी

G20 Summit: G20 डिनर के लिए पहुंचें लीडर्स, राष्ट्रपति मुर्मू कर रहीं मेजबानी

G20 Summit 2023 Live Updates in Hindi: G20 सम्मेलन से जुड़ी तमाम खबरों के लिए फॉलो करें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>G20 Summit: G20 डिनर के लिए पहुंचने लगे लीडर्स, राष्ट्रपति मुर्मू-PM मोदी कर रहे स्वागत</p></div>
i

G20 Summit: G20 डिनर के लिए पहुंचने लगे लीडर्स, राष्ट्रपति मुर्मू-PM मोदी कर रहे स्वागत

फोटो- एक्स

advertisement

G20 Summit 2023 Live Updates in Hindi: दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन की पहली बैठक शनिवार, 9 सितंबर को संपन्न हो गई है. अब G20 लीटर्स के लिए डिनर की मेजबानी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर रही हैं.

बता दें कि G20 20 देशों का समूह है जो आर्थिक मुद्दों के साथ साथ बाकी मुद्दों पर भी फोकस करता है. G20 की स्थापना 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में की गई थी.

G20 में 7 विकसित और 12 विकासशील देश और यूरोपीयन यूनियन (यूरोप के 27 देश) शामिल हैं. G20 में अर्थव्यवस्था के आधार पर दुनिया की 10 बड़ी अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं. दुनिया की कुल जीडीपी में जी20 देशों का 80% योगदान है. दुनिया में होने वाला 75% कारोबार जी20 देशों के बीच ही होता है.

  • दिल्ली में आज से G20 सम्मेलन का आगाज

  • भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों का स्वागत

  • जी20 समिट दो दिन 9 और 10 सितंबर तक चलेगी

G20 Summit 2023 Live Updates: दिल्ली में आज से G20 सम्मेलन का आगाज

दिल्ली में आज से G20 सम्मेलन का आगाज होने जा रहा है. यह समिट दो दिन 9 और 10 सितंबर तक चलेगी. आज पहले दिन दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के दिग्गज नेता एकसाथ बैठेंगे. शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति समेत अन्य राष्ट्रों के अध्यक्ष भारत पहुंच गए हैं.

G20 Summit 2023 Live Updates: G20 सम्मेलन में आज क्या-क्या होगा, ये रहा मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 9.30 से 10.30 बजे- बैठक स्थल भारत मंडपम पर नेताओं का आगमन. ग्रुप फोटो सेशन

  • सुबह 10.30 से 1.30 बजे- बैठक का पहला सत्र ‘One earth’ शुरू होगा

  • दोपहर 1.30 से 3.30 बजे- द्विपक्षीय बैठकें होंगी, जिनके कार्यक्रमों की अभी पुष्टि होनी बाकी है.

  • दोपहर 3 से 4.45 बजे- बैठक का दूसरा सत्र ‘One family’ शुरू होगा

  • शाम 7 से रात 8 बजे- रात्रिभोज के लिए नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों का आगमन, ग्रुप फोटो भी होगा

  • रात 8 से 9 बजे- रात्रि भोज के दौरान नेता आपस में बातचीत करेंगे

  • रात 9 से 9.45 बजे- एक बार फिर सभी नेता भारत मंडपम के लीडर्स लाउंज में इकट्ठा होंगे और दिनभर के कार्यक्रम का समापन होगा

G20 Summit 2023 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम पहुंचे

G20 Summit 2023 Live Updates: स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस ब्यूनो G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे.

(फोटो- PTI)

G20 Summit 2023 Live Updates: जी 20 नेता और प्रतिनिधि दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचीं.

G20 Summit 2023 Live Updates: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: भारत मंडपम में पीएम मोदी कर रहे मेहमानों का स्वागत

दिल्ली में G20 सम्मेलन का आगाज हो गया है. दुनिया के 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और प्रतिनिधि भारत मंडपम में पहुंच रहे हैं. जहां प्रधानमंत्री मोदी उनका स्वागत कर रहे हैं.

G20 Summit 2023 Live Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने G20 सम्मलेन की दी शुभकमानाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर G20 सम्मेलन के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "नई दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले जी20 देशों के सभी प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का हार्दिक स्वागत है."

"भारत की G20 प्रेसीडेंसी थीम, 'वसुधैव कुटुंबकम - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य', सस्टेनेबल, समावेशी और मानव-केंद्रित विकास के लिए एक वैश्विक रोडमैप है. मैं जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों को इस दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में उनके प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं."

G20 Summit 2023 Live Updates: ओलाफ स्कोल्ज, जस्टिन ट्रूडो और अन्य नेता पहुंचे

G20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों का दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में पहुंचने का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री मोदी दुनियाभर से आए नेताओं और राष्ट्रध्यक्षों का स्वागत कर रहे हैं. जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, सिंगापुर के प्रधान मंत्री ली सीन लूंग, स्पेन के उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो भारत मंडपम पहुंच चुके हैं. अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं.

आने वाले अन्य नेताओं में शामिल हैं:

  • यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान

  • यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल

  • जापानी पीएम फुमियो किशिदा

  • नीदरलैंड के प्रधान मंत्री मार्क रुटे

  • नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू

  • सिंगापुर के प्रधान मंत्री ली सीन लूंग

  • यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष- उर्सुला वॉन डेर लेयेन

  • इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी

G20 Summit 2023 Live Updates: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में ऐतिहासिक G20 Summit के लिए वित्तीय स्थिरता बोर्ड के अध्यक्ष क्लास नॉट का स्वागत किया.

G20 Summit 2023 Live Updates: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

(फोटो-PTI)

G20 Summit 2023 Live Updates: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर पहुंचने पर इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी का स्वागत किया.

(फोटो-Evan Vucci/PTI)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

G20 Summit 2023 Live Updates: "मेरे उड़िया भाइयों और बहनों के लिए गर्व का क्षण"- धर्मेंद्र प्रधान को G20 का कौन सा हिस्सा दिल को छू गया?

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ओडिशा का कालातीत आश्चर्य- कोणार्क चक्र जी20 पर स्वागत करने की जगह पर इस्तेमाल किया गया. यह सभी भारतीयों, विशेषकर मेरे उड़िया भाइयों और बहनों के लिए बहुत गर्व का क्षण.

भारत की सभ्यता, सांस्कृतिक और स्थापत्य उत्कृष्टता का प्रतीक, कोणार्क चक्र निरंतरता और प्रगति का प्रतीक है.

G20 Summit 2023 Live Updates: PM मोदी ने जी20 बैठक में संबोधन के दौरान भूकंप से प्रभावित मोरक्को के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ देर पहले मोरक्को में आए भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति में अपनी संवेदना प्रकट करना चाहता हूं. हम प्रार्थना करते हैं कि सभी घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. इस कठिन समय में पूरा विश्व समुदाय मोरक्को के साथ है. हम उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं.

मैं आप सबकी सहमति से आगे की कार्रवाई शुरू करने से पहले, अफ्रीकन यूनियन अध्यक्ष को G 20 के स्थाई सदस्य के रूप में अपना स्थान ग्रहण करने के लिए आमंत्रित करता हूं.
नरेंद्र मोदी, PM

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जी-20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत आपका स्वागत करता है. जिस स्थान पर हम एकत्रित हैं, वहां से कुछ ही किलोमीटर के फासले पर करीब 2,500 साल पुराना एक स्तंभ लगा है. इसमें पारकृत भाषा में लिखा है- "मानवता का कल्याण और सुख सुनिश्चित किया जाए." ढाई हजार साल पहले भारत की भूमि ने यह संदेश पूरे विश्व को दिया था. आइये इस संदेश को याद कर के जी-20 का हम शुभारंभ करें.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कोविड-19 के बाद विश्व में एक बहुत बड़ा संकट विश्वास के आभाव का आया है. युद्ध ने इसको और गहरा किया है. जब हम कोविड को हरा सकते हैं तो हम आपसी विश्वास में आए इस संकट पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं... यह हम सबका साथ चलने का समय है इसलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र हम सबके लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है. वैश्विव अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल हो, उत्तर और दक्षिण में डिवाइड हो, पूर्व और पश्चिम की दूरी हो, भोजन, ईंधन और उर्वरक का प्रबंधन हो, आतंकवाद साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा या जल सुरक्षा, हमें भावी पीढ़ियों के लिए इसका ठोस समाधान ढूंढना होगा.

G20 Summit 2023 Live Updates: कोमोरोस संघ के अध्यक्ष और अफ्रीकी संघ (EU) के अध्यक्ष, अज़ाली असौमानी ने G 20 का स्थायी सदस्य बनने पर अपना स्थान ग्रहण किया.

G20 Summit 2023 Live Updates: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हुए

G20 Summit 2023 Live Updates: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन दिल्ली के लिए रवाना हुए.

G20 Summit 2023 Live Updates: अपनी कला और शिल्प प्रस्तुत करने के लिए जी 20 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किए जाने पर पद्म श्री पुरस्कार विजेता दिलशाद हुसैन ने कहा, "...हमने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक स्टॉल लगाया था...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे स्टॉल पर आए और उन्हें हमारे स्टॉल की चीजें पसंद आईं...उन्होंने हमारी कला की सराहना की...तीन दिन बाद हमें एक फ़ोन आया जिसमें कहा गया कि आपके स्टॉल पर एक काले रंग का मटका है जो प्रधानमंत्री को पसंद आया और वह उपहार के रूप में उसे जर्मनी ले जाना चाहेंगे...हम बहुत खुश हुए कि हमारी कला जर्मनी जा रही है."

G20 Summit 2023 Live Updates: राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत शांति देवी मधुबनी पेंटिंग को दिल्ली में हो रहे G 20 शिखर सम्मेलन में प्रदर्शित कर रही हैं. उन्होंने अपनी पेंटिंग में ISRO द्वारा सफल मिशन चंद्रयान-3 को अपनी पेंटिंग में प्रदर्शित किया है.

G20 Summit 2023 Live Updates: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने ट्वीट किया, "हमें खुशी है कि G 20 ने अफ्रीकी संघ (AU) को G 20 के सदस्य के रूप में स्वीकार कर लिया है..."

G20 Summit 2023 Live Updates: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन जी-20 के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी-20 के रात्रिभोज में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: पद्मश्री पुरस्कार विजेता लाजवंती ने भारत मंडपम में पंजाब की फुलकारी कढ़ाई का प्रदर्शन किया.

G20 Summit 2023 Live Updates: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: G20 सम्मेलन के बीच राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी G20 सम्मेलन के बीच केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, "भारत सरकार हमारे गरीब लोगों और जानवरों को छुपा रही है. हमारे मेहमानों से भारत की हकीकत छुपाने की जरूरत नहीं है."

G20 Summit 2023 Live Updates: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.

G20 Summit 2023 Live Updates: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बीच द्विपक्षीय बैठक चल रही है.

G20 Summit 2023 Live Updates: "हम मिलकर इन चुनौतियों का सामना कर सकते हैं"-सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि 15 साल पहले G20 नेता वित्तीय संकट के बाद वैश्विक विकास को बहाल करने के लिए पहली बार एक साथ आए थे. हम भारी चुनौतियों के वक्त मिल रहे हैं, दुनिया नेतृत्व प्रदान करने के लिए एक बार फिर जी20 की ओर देख रही है. मेरा मानना है कि हम मिलकर इन चुनौतियों का सामना कर सकते हैं.

(फोटो-X/@RishiSunak)

G20 Summit 2023 Live Updates: PM मोदी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की

G20 Summit 2023 Live Updates: PM मोदी ने कहा, "जी20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी 20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है. मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए. मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं."

भारत-यूरोप-मिडिल ईस्ट कॉरिडोर 'गेम-चेंजिंग निवेश': बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे के लॉन्च पर कहा कि यह बड़ा समझौता है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर- यही G-20 शिखर सम्मेलन का फोकस है. और कई मायनों में यह इस साझेदारी का फोकस भी है जिसके बारे में हम आज बात कर रहे हैं. टिकाऊ, स्थिति-स्थापक बुनियादी ढांचे का निर्माण, गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे में निवेश और बेहतर भविष्य का निर्माण.

आर्थिक गलियारा/इकोनॉमिक कॉरिडोर- मुझे उम्मीद है कि अगले दशक में आप इस वाक्यांश को एक से अधिक बार सुनेंगे. चूंकि हम निम्न-मध्यम-आय वाले देशों में बुनियादी ढांचे की कमियों को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए हमें अपने निवेश के प्रभाव को अधिकतम करने की आवश्यकता है. इसीलिए कुछ महीने पहले घोषणा की गई थी कि संयुक्त राज्य अमेरिका आर्थिक गलियारों में निवेश के लिए अपने सहयोगियों के साथ काम करेगा.

G20 Summit 2023 Live: सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि, हम इस बैठक में आर्थिक परियोजना को लेकर की गई घोषणा और पहल के एकीकरण की आशा करते हैं. मैं उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण आर्थिक कॉरिडॉर की स्थापना के लिए इस संस्थापक कदम तक पहुंचने के लिए हमारे साथ काम किया.

G20 Summit 2023 Live: ADB के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा जी20 रात्रिभोज के लिए भारत मंडपम पहुंचे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया

G20 Summit 2023 Live: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित G-20 रात्रिभोज के लिए दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे

G20 Summit 2023 Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी20 डिनर में आईएमएफ न्यूज की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा के साथ बातचीत की

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Sep 2023,08:32 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT