Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019G20:तनाव के बीच मोदी-जिनपिंग की मुलाकात, एक-दूसरे देश की तारीफ की 

G20:तनाव के बीच मोदी-जिनपिंग की मुलाकात, एक-दूसरे देश की तारीफ की 

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को जी20 सम्मेलन में भारत की तारीफ की.

द क्विंट
भारत
Updated:
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
i
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
(फाइल फोटो: Reuters)

advertisement

भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच G20 सम्मेलन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुलाकात की. जिनपिंग ने इस दौरान भारत की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत बेहतरीन काम कर रहा है, साथ ही BRICS (ब्राजील, रुस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) में भारत के नेतृत्व की भी जिनपिंग ने तारीफ की है.

वहीं पीएम मोदी ने भी चीन की अध्यक्षता में BRICS की गतिशीलता की तारीफ की. मोदी ने बीजिंग की मेजबानी में होने जा रहे ब्रिक्स के आगामी शिखर सम्मेलन के लिए पूर्ण समर्थन देने की भी बात कही.

पीएम मोदी ने भी चीन की अध्यक्षता में BRICS की गतिशीलता की तारीफ की(फोटो: ट्विटर\@MEAIndia)

बता दें कि भारत की अध्यक्षता की अवधि पूरी होने के बाद चीन को ब्रिक्स की अध्यक्षता सौंपी गई है.

एक दूसरे की तारीफ का दौर

हिंदी में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ये भी कहा-

अंत में, मैं राष्ट्रपति शी चिनफिंग को आने वाले 9वें शिखर सम्मेलन के लिए शुभकामनाएं और पूर्ण समर्थन देता हूं.

खास बात ये है कि सिक्किम सेक्टर में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद बना हुआ है. लेकिन पीएम मोदी के बयान के तुरंत बाद बैठक का समापन करते हुए शी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख, भारत की अध्यक्षता में ब्रिक्स में गतिशीलता और 2016 में हुए BRICS के गोवा शिखर सम्मेलन के नतीजों की तारीफ की.

भारत-चीन का विवाद जारी

भारत और चीन के बीच सिक्किम सेक्टर में पिछले 21 दिनों से विवाद जारी है. दरअसल, चीनी सेना के एक निर्माण दल का भूटान 'ट्राइजंक्शन' के पास डोक ला इलाके में सड़क बनाने के लिए आने के बाद ये विवाद शुरू हुआ. इस पूरे इलाके को भूटान डोकलाम के रूप में मान्यता देता है जबकि चीन इसे अपने डोंगलांग इलाके का हिस्सा बताता है.

इस तरह के निर्माण से भारत की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति पैदा हो जाएगी. वहीं चीन के राजदूत ने कहा कि नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए भारत अपने सैनिकों को तत्काल वापस बुलाए, ये दोनों देशों के हितों से जुड़ा हुआ है.

विवाद की पूरी वजह यहां जानें: ‘डोकलाम’ आखिर भारत, चीन और भूटान के लिए क्यों है अहम?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने ब्रिक्स नेताओं को किया संबोधित

इससे पहले शुक्रवार को शुरू हुए G-20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने आतंकवाद पर जमकर हमला बोला है.

ब्रिक्स एक मजबूत आवाज है. आतंकवाद और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर ब्रिक्स को लीडरशिप दिखाने की जरूरत है. G20 को सामूहिक रूप से आतंकवाद फाइनेंसिंग, फ्रेंचाइजीज, सुरक्षित आश्रय, समर्थन और प्रायोजकों का विरोध करना चाहिए.
पीएम मोदी के साथ जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल(फोटो: ANI)

सम्मेलन के पहले दिन जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने विश्व नेताओं का स्वागत किया. भारत के पीएम मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति मैकरोन और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग का मर्केल ने स्वागत किया.

G-20 के विरोध में प्रदर्शनकारियों का हिंसक प्रदर्शन

जर्मनी के हैम्बर्ग में हो रहे समिट के विरोध में कुछ लोग लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका दावा है कि उनका विरोध पूंजीवाद को लेकर है. गुरूवार रात से ही प्रदर्शनकारी लगातार आक्रामक हो रहे हैं. उन्होंने कई वाहनों में आग लगा दी. पब्लिक प्रापर्टी को नुकसान पहुंचाया.

हिंसक प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज, वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोलों को सहारा लेना पड़ा. इस कार्रवाई में 76 प्रदर्शनकारी घायल हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jul 2017,03:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT