Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019G20 Summit 2023 का समापन हुआ, PM मोदी ने ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता| Highlights

G20 Summit 2023 का समापन हुआ, PM मोदी ने ब्राजील को सौंपी अध्यक्षता| Highlights

G20 Summit: दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के समापन पर यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जलवायु सहायता की घोषणा की.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>G20 Summit Day 2 Highlights: शिखर सम्मेलन का समापन, अक्षरधाम पहुंचे ऋषि सुनक</p></div>
i

G20 Summit Day 2 Highlights: शिखर सम्मेलन का समापन, अक्षरधाम पहुंचे ऋषि सुनक

(फोटो- एक्स) 

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को G20 की अध्यक्षता सौंप दी है और नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के समापन की आधिकारिक घोषणा भी हो गई है.

जी20 नेताओं ने भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में एक वृक्षारोपण समारोह में भाग लिया और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट भी गए. कई देश के नेता वापस लौटने लगे हैं वहीं कई के साथ पीएम मोदी द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं.

आज दिनभर क्या-क्या हुआ, ये आपको बताते हैं.

जी20 नेताओं ने राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की

रविवार, 10 सितंबर की सुबह बारिश में 'एक भविष्य' थीम पर आधारित जी20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र से पहले, जी20 नेताओं ने महात्मा गांधी के सम्मान में राजघाट का दौरा किया. हर नेता का व्यक्तिगत रूप से स्वागत करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ऐतिहासिक महत्व रखने वाली बापू कुटी की पेंटिंग के सामने खड़े होकर, खादी का स्टोल भेंट किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के पीएम ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीस, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्षों ने दिल्ली के राजघाट पर एक मिनट का मौन रखा और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्पांजलि अर्पित की.

इनके अलावा विश्व बैंक प्रमुख अजय बंगा और संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस सहित अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेता भी उपस्थित थे. वहीं सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान अनुपस्थित रहे.

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद "वैष्णव जन तो" सहित गांधी के कई प्रिय भक्ति गीतों की लाइव प्रस्तुति हुई.

यूके के पीएम ऋषि सुनक, अक्षता मूर्ति ने अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने जी20 शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन से पहले, रविवार, 10 सितंबर को सुबह-सुबह नई दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया.

भारी बारिश के बीच सुनक और मूर्ति सुबह 6:30 बजे मंदिर पहुंचे और मंदिर के पुजारियों ने उन्हें पूरे मंदिर परिसर में घुमाया. उन्होंने कहा, "मुझे अपनी भारतीय जड़ों और भारत से अपने संबंधों पर बेहद गर्व है... एक गौरवान्वित हिंदू होने का मतलब है कि मेरा हमेशा भारत और भारत के लोगों से जुड़ाव रहेगा."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन का समापन किया, ब्राजील को सौंपी जी20 की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को जी20 प्रेसीडेंसी का प्रतीक उपहार सौंपा. इसके साथ ही दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन का समापन हो गया है.

जी20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा:

"जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत के पास नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी है. इन दो दिनों में आप सभी ने बहुत सारे सुझाव दिए और प्रस्ताव रखे. हमारा कर्तव्य है कि जो सुझाव हमें मिले हैं उनकी एक बार फिर से समीक्षा की जाए. मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में, हम जी20 का एक वर्चुअल सत्र आयोजित करें. हम इस शिखर सम्मेलन में तय किए गए विषयों की समीक्षा उस वर्चुअल सत्र में कर सकते हैं... मुझे आशा है कि आप सभी जुड़ेंगे वर्चुअल सत्र में...इसके साथ, मैं जी20 सत्र के समापन की घोषणा करता हूं."

पीएम मोदी ने ब्राजील को जी20 की अध्यक्षता सौंपने के बाद देश के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने कहा कि वे तीन प्राथमिकताओं पर काम करेंगे:

"पहला, सामाजिक समावेशन और भूख के खिलाफ लड़ाई. दूसरा, ऊर्जा परिवर्तन और सतत विकास... तीसरा, ग्लोबल संस्थानों का सुधार."

राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने कहा कि इन प्राथमिकताओं की दिशा में काम करने के लिए दो टास्क फोर्स बनाई जाएगी.

1) भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन

2) जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक गतिशीलता

ऋषि सुनक ने $2 बिलियन की जलवायु सहायता की घोषणा की

दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के समापन पर यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जलवायु सहायता की घोषणा की.

भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, "यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड को 2 बिलियन डॉलर प्रदान करेगा जो दुनिया को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने के लिए यूके द्वारा की गई सबसे बड़ी फंडिंग है. यूके ग्रीन क्लाइमेट फंड (जीसीएफ) में £1.62 बिलियन ($ 2 बिलियन) का योगदान देगा.

शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय वार्ता

जी20 के समापन के बाद भारत ने कई देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की.

  • PM मोदी ने अफ्रीकन यूनियन के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

  • PM मोदी ने कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

  • PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की

  • PM मोदी ने तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन के साथ भी बातचीत की

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT