Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019G20 Summit: PM मोदी की 3 द्विपक्षीय वार्ता, US-बांग्लादेश-मॉरीशस से क्या बात हुई?

G20 Summit: PM मोदी की 3 द्विपक्षीय वार्ता, US-बांग्लादेश-मॉरीशस से क्या बात हुई?

PM Modi ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, बांग्लादेश कीं पीएम शेख हसीना और मॉरीशस के PM प्रवींद जगन्नाथ से बातचीत की.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>G20 बैठक से पहले PM मोदी की बाइडेन, शेख हसीना, मॉरीशस के पीएम के साथ क्या बात हुई?</p></div>
i

G20 बैठक से पहले PM मोदी की बाइडेन, शेख हसीना, मॉरीशस के पीएम के साथ क्या बात हुई?

(फोटो- ऑल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी)

advertisement

नई दिल्ली G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) में राष्ट्राध्यक्षों की बैठक के लिए तैयार है. दिल्ली के प्रगति मैदान का भारत मंडपम इसके लिए सज-धज चुका है और एक-एक कर दुनिया भर के तमाम टॉप लीडर्स भारत पहुंच चुके हैं. ऐसे में G20 की अहम बैठक से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 8 सितंबर को तीन देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता (Bilateral Talks) की है. ये देश हैं- मॉरीशस (Maritius), बांग्लादेश (Bangladesh) और अमेरिका (USA).

मॉरीशस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 सितंबर को सबसे पहले मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद कुमार जगन्नाथ से बातचीत की.

  • इस बातचीत को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "पीएम प्रवींद कुमार जगन्नाथ और मेरे बीच अच्छी बातचीत हुई. यह भारत-मॉरीशस संबंधों के लिए एक विशेष वर्ष है क्योंकि हम अपने देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं. हमने इंफ्रा, फिनटेक, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की है. साथ ही ग्लोबल साउथ की आवाज को आगे बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता भी दोहराई."

  • वहीं पीएमओ ने एक्स पर लिखा कि, "पीएम नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के पीएम प्रवींद कुमार जगन्नाथ से मुलाकात की. भारत के विजन SAGAR का यह अभिन्न अंग है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बांग्लादेश

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात की. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आईं हैं.

  • इस मुलाकात पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, " प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक चर्चा हुई. पिछले 9 सालों में भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगति बहुत सुखद रही है. हमारी बातचीत में कनेक्टिविटी, कॉमर्शियल लिंकेज और बहुत कुछ शामिल रहा."

  • वहीं पीएमओ ने एक्स पर लिखा, "पीएम नरेंद्र मोदी की भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक बातचीत हुई. वे कनेक्टिविटी, संस्कृति के साथ-साथ पीपल टू पीपल टाइज सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए."

  • विदेश मंत्रालय ने बताया कि, दोनों नेताओं ने चटगांव और मोंगला बंदरगाहों के उपयोग और भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन के चालू होने पर समझौते का स्वागत किया.

  • दोनों नेताओं ने भारतीय रुपये में द्विपक्षीय व्यापार के निपटान के संचालन की भी सराहना की

  • दोनों ने Comprehensive Economic Partnership Agreement (CEPA) पर बातचीत शुरू होने की उम्मीद की जिसमें वस्तुओं, सेवाओं का व्यापार और निवेश शामिल होगा.

साथ उन्होंने नीचे दी गई परियोजनाओं के संयुक्त उद्घाटन की आशा व्यक्त की:

  • अगरतला-अखौरा रेल लिंक

  • मैत्री पावर प्लांट की यूनिट- II

  • खुलना-मोंगला रेल लिंक

अमेरिका

आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की बीच भी बातचीत हुई

  • पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच दिल्ली में 7, लोक कल्याण मार्ग पर बातचीत हुई है. पीएमओ के अनुसार, उनकी चर्चाओं में कई तरह के मुद्दे शामिल हैं और इससे भारत और अमेरिका के बीच संबंध और गहरे होंगे.

  • दोनों नेताओं ने वैश्विक सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन को बनाने के लिए अपना समर्थन दोहराया

  • 5जी और 6जी को लेकर दोनों देशों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए

  • भारत अमेरिका से 31 ड्रोन भी खरीदेगा (ये ड्रोन General Atomics MQ-9B (16 आसमान और 15 समुद्र के लिए काम आएंगे)

  • भारत और अमेरिका के बीच वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन में सात मामलों में कानूनी लड़ाई चल रही थी. दोनों ने WTO के बाहर ही समौझाता कर इन्हें सुलझा लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT