Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ganga Vilas Cruise: नदी में चलता 5 स्टार होटल,51 दिनों का सफर,50 लोकेशन-तस्वीरें

Ganga Vilas Cruise: नदी में चलता 5 स्टार होटल,51 दिनों का सफर,50 लोकेशन-तस्वीरें

Ganga Vilas River Cruise Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'गंगा विलास क्रूज' को रवाना किया.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Ganga Vilas Cruise: नदी में चलता 5 स्टार होटल, स्पा से लग्जरी रूम तक की सुविधा</p></div>
i

Ganga Vilas Cruise: नदी में चलता 5 स्टार होटल, स्पा से लग्जरी रूम तक की सुविधा

(फोटो: क्विंट)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार, 13 जनवरी को 'गंगा विलास क्रूज' (Ganga Vilas Cruise) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पीएम मोदी ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया. गंगा विलास क्रूज दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर रवाना हो गया है. 51 दिनों में 3200 किलोमीटर का सफर करके गंगा और ब्रह्मपुत्र होते हुए क्रूज डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. क्रूज पर स्विट्जरलैंड और जर्मनी के 31 यात्रियों का एक समूह सवार है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी और असम के डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गंगा जी हमारे लिए सिर्फ एक जलधारा भर नहीं हैं बल्कि प्राचीन काल से इस महान भारत भूमि की तप-तपस्या की साक्षी हैं. भारत की स्थितियां-परिस्थितियां कैसी भी रही हों, मां गंगे ने हमेशा कोटि-कोटि भारतीयों को पोषित किया है.

(फोटो: क्विंट)

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि क्रूज टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर देगा. विदेशी पर्यटकों के लिए तो ये आकर्षण होगा ही, देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे. वो भी अब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे.

(फोटो: क्विंट)

अगर क्रूज की खासियत की बात करें तो इसमें 18 कमरे हैं. इन कमरों में 36 टूरिस्ट ठहर सकते हैं. इसके अलावा, इसमें 40 क्रू मेंबर के रहने की भी व्यवस्था है.

(फोटो: क्विंट)

'गंगा विलास' क्रूज 65.5 मीटर लंबा और 12.8 मीटर चौड़ा है. इस दो मंजिले क्रूज में 18 सुइट हैं.

(फोटो: क्विंट)

गंगा विलास क्रूज में जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी है. इस क्रूज में 5 स्टार होटल जैसी व्यवस्थाएं हैं.

(फोटो: क्विंट)

यात्रियों के लिए 40 सीटों वाले रेस्त्रां में कॉन्टिनेंटल और इंडियन फूड के साथ बफे काउंटर है.

(फोटो: क्विंट)

क्रूज उच्च तकनीक सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी और पूर्ण लक्जरी सुविधाओं से भी सुसज्जित है. यात्रा उबाऊ न हो, इसलिए क्रूज पर संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम आदि की भी व्यवस्था है.

(फोटो: क्विंट)

लाउंज के साथ क्रूज की ऊपरी डेक पर तीन सनडेक, आउटडोर सिटिंग में स्‍टीमर चेयर्स और कॉफी टेबल के साथ बार भी है.

(फोटो: क्विंट)

गंगा विलास क्रूज 'पॉल्यूशन फ्री सिस्टम' और 'नॉइस कंट्रोल टेक्नोलॉजी' से लैस है.

(फोटो: ट्विटर)

टूरिस्ट को रोजाना 25 से 50 हजार रुपये तक किराया देना होगा.

(फोटो: ट्विटर)

क्रूज में फिल्ट्रेशन प्लांट भी लगा हुआ है, जिससे गंगा के पानी को शुद्ध करके उसे नहाने और दूसरे कामों के इस्तेमाल में लिया जाएगा.

(फोटो: ट्विटर)

51 दिनों का यह सफर भारत और बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा. यह यात्रा विश्व विरासत से जुड़े 50 से अधिक जगहों पर रुकेगी.

(फोटो: ट्विटर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jan 2023,12:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT