Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसी पर 17 केस-किसी को जेल,अतीक हत्या में शामिल हमलावरों के परिवार ने क्या कहा?

किसी पर 17 केस-किसी को जेल,अतीक हत्या में शामिल हमलावरों के परिवार ने क्या कहा?

Atique Ahmed Killer Profile: हमलावरों की पहचान सनी, अरुण मौर्या और लवलेश तिवारी के रूप में हुई है.

पीयूष राय
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>किसी पर 17 केस-किसी को जेल,अतीक हत्या में शामिल हमलावरों के परिवार ने क्या कहा?</p></div>
i

किसी पर 17 केस-किसी को जेल,अतीक हत्या में शामिल हमलावरों के परिवार ने क्या कहा?

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

प्रयागराज (Prayagraj) के कुख्यात माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी. तीन हमलावरों ने पुलिस के सामने रात 10 बजे के करीब अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ 20 राउंड फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया. हमलावरों की पहचान सनी, अरुण मौर्या और लवलेश तिवारी के रूप में हुई है. आईये आपको इनके बारे में बताते हैं.

अतीक अहमद और अशरफ की जब हत्या हुई तो दोनों मेडिकल जांच के लिए काल्विन हॉस्पिटल आये थे. यहां वो दोनों मीडिया से बात कर रहे थे कि तभी उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गयी. पुलिस को मौके पर दस खाली कारतूस मिले हैं.

(फोटो-एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

हमलावरों ने पुलिस के सामने अतीक और अशरफ को गोलियों से भून दिया, जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.

(फोटो-एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

घटना के बाद तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

(फोटो-एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

घटना रात करीब 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. इस घटना ने पूरे यूपी में हड़कंप मचा दिया. सीएम योगी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है.

(फोटो-एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

अतीक और अशरफ की हत्या को जो वीडियो वायरल हो रहै, उसमें साफ सुनाई पड़ रहा है कि हमलावर कथित तौर पर कुछ धार्मिक नारे लगा रहा है.

(फोटो-एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लवलेश तिवारी (22) यूपी के बांदा का निवासी है और कोतवाली के क्योतरा इलाके में रहता था. जानकारी के अनुसार, लवतेश घटना के 5 से 6 दिन पहले बांदा आया था. प्रयागराज पुलिस द्वारा दर्ज FIR के अनुसार, लवलेश के खिलाफ बांदा के थाना कोतवाली नगर व बबेरू में अवैध शराब की तस्करी, मारपीट, महिलाओं से छेड़छाड़ एवं IT एक्ट में मामला दर्ज है.

(फोटो-एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ कुमार ने कहा, "हमारे परिवार का कोई भी सदस्य उससे मतलब नहीं रखता था. मेरी उससे कभी कोई बातचीत नहीं होती थी. हम लोगों ने उसे त्याग दिया था. वो 7-8 दिन में एक बार घर आता था और नहा-धोकर चला जाता था."

(फोटो-एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

लवलेश के पिता ने कहा, "सालों पहले उसने एक लड़की को सबके सामने थप्पड़ मार दिया था और इस मामले में जेल भी गया था. वो नशेड़ी था.पांच भाईयों में वो तीसरे नंबर पर था." उन्होंने कहा कि लवलेश इंटर पास था और बीए में दाखिला लेकर उसने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.

(फोटो-एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शूट करने वालों में दूसरा नाम मोहित सिंह उर्फ सनी  (23) का है. वो हमीरपुर के कुरारा इलाके का निवासी था. FIR के अनुसार, मोहित के पिता का नाम स्वर्गीय जगत सिंह है. मोहित पेशवर अपराधी एवं थाना कुरारा का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ कुरारा में कुल 14 मुकदमें दर्ज हैं. इसमें हत्या का प्रयास, लूट, अवैध शस्त्र, अवैध मार्दक पदार्थों का परिवहन एवं गैंगस्टर एक्ट जैसे मामले शामिल हैं.

शूटर सनी सिंह के भाई पिंटू सिंह ने हमीरपुर में कहा, "यह कुछ नहीं करता था और इसके ऊपर पहले से भी मामले दर्ज हैं. हम लोग 3 भाई थे जिसमें से एक की मृत्यु हो गई. यह ऐसे ही घूमता-फिरता रहता था और फालतू के काम करता रहता था. हम उससे अलग रहते हैं और बचपन में ही भाग गया था."

(फोटो-एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

अतीक और अशरफ की हत्या में तीसरा शूटर अरूण कुमार मौर्य 18) है. वो कासगंज के सोरो थाना क्षेत्र का निवासी है. उसके पिता का नाम दीपक कुमार है. पुलिस अरूण के पिछले आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है. 

(फोटो-एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT