Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'Atique-Ashraf की लाइव टीवी पर हत्या'.. देश भर के अखबारों की आज की हेडलाइंस

'Atique-Ashraf की लाइव टीवी पर हत्या'.. देश भर के अखबारों की आज की हेडलाइंस

Atique Ahmed Murder: घटना उस वक्त हुई, जब पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए शहर के काल्विन अस्पताल लेकर पहुंची थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या, हिंदी-अंग्रेजी अखबारों ने ऐसी छापी खबर</p></div>
i

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या, हिंदी-अंग्रेजी अखबारों ने ऐसी छापी खबर

(फोटो-क्विंट हिंदी)

advertisement

यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस वक्त हुई, जब पुलिस दोनों भाईयों को मेडिकल जांच के लिए शहर के काल्विन अस्पताल लेकर पहुंची थी. इस दौरान दोनों भाईयों पर तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. पूरी घटना मीडिया के कैमरों में कैद हो गयी.

वहीं, गैंगस्टर अतीक और उसके भाई अशरफ की मौत की खबर लगभग सभी अखबारों ने छापी है और अधिकतर ने फ्रंट पेज के टॉप पर जगह दी है. आइये बताते हैं कि किस खबर ने किस हेडिंग के साथ न्यूज छापा है.

अमर उजाला ने खबर को फ्रंट पेज पर टॉप न्यूज के तौर पर छापा है. अखबार ने हेडलाइन दिया है- "अतीक और अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या". इसके साथ ही अखबार ने घटना के बारे में बताते हुए लिखा कि मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय बाइक पर आए तीन युवकों ने हमला किया और 20 गोलियां चलाई. घटना के बाद हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया.

अमर उजाला

दैनिक जागरण ने खबर को फ्रंट पेज के टॉप पर जगह दी है. अखबार ने हेडलाइन दिया है- "माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या". इसके साथ ही अखबार ने लिखा कि घटना में एक सिपाही भी घायल हो गयी है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस-आरएएफ के जवान तैनात हैं. घटना के बाद 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिये गये हैं.

दैनिक जागरण

हिंदुस्तान अखबार ने ने हेडलाइन दिया है-"अतीक और अशरफ भी मारे गए". खबर के बारे में बताते हुए अखबार ने लिखा कि गाजियाबाद-नोएडा समेत पूरे यूपी में अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

हिंदुस्तान

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दैनिक भास्कर ने भी खबर को छारा है. अखबार ने हेडिंग दी है- "प्रयागराज का जो इलाका अतीक के खौफ का गढ़ था, वहीं भाई के साथ पुलिस कस्टडी में मारा गया."

टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी खबर को प्रमुखता से छापा है. अखबार ने खबर की हेडिंग दी है-"प्रयागराज अस्पताल के सामने पुलिस और कैमरों के घेरे में अतीक और भाई की गोली मारकर हत्या". अखबार ने बताया है कि सीएम ने मामले में तीन सदस्यी जांच कमेटी का गठन किया है. पूरे यूपी में धारा 144 लागू कर दी गई है.

इंडियन एक्सप्रेस

इंडियन एक्सप्रेस ने खबर की हैडिंग दी- "डॉन अतीक, भाई को यूपी पुलिस की कस्टडी में लाइव टीवी पर मारी गई गोली." खबर में बताया गया है कि तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT