Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जौहर यूनिवर्सिटी: कैसे 'ड्रीम प्रोजक्ट' बन गया आजम खान के लिए जी का जंजाल

जौहर यूनिवर्सिटी: कैसे 'ड्रीम प्रोजक्ट' बन गया आजम खान के लिए जी का जंजाल

आजम खान पर करीब 100 केस दर्ज, सिर्फ 12-20 जुलाई, 2019 के बीच दर्ज हुए 24 केस यानी हर दिन करीब तीन केस

पीयूष राय
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान</p></div>
i

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान

null

advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान तथा उनके बेटे अब्दुल्ला खान को सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में फर्जीवाड़े के एक मामले में जमानत दे दी थी. लेकिन जमानत मिलने के तुरंत बाद रामपुर पुलिस ने संबंधित मामले में एक और आरोप पत्र दायर करते हुए दोनों पर आपराधिक साजिश की गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज किया है .अब उन्हें जमानत के लिए एक नई अर्जी दाखिल करनी होगी.

जेल में बंद आजम खान पर करीब 100 मामलों में दर्ज हैं और उन्हें निचली अदालतों से कई झटके मिलते रहे हैं. पिछले हफ्ते रामपुर की एक जिला अदालत ने एक निचली अदालत द्वारा जारी आदेश के खिलाफ दायर एक अपील को खारिज कर दिया. निचली अदालत ने आदेश दिया गया था कि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार को तोड़ दिया जाए.

साथ ही अदालत ने निर्देश दिया कि विरोधी पक्ष को 1.63 करोड़ रुपये हर्जाने में और 4.55 लाख रुपये प्रति महीने का भुगतान तब तक किया जाए जब तक कि कब्जा हटा नहीं लिया जाता.

आजम खान, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला आजम ने पिछले साल फरवरी में अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित एक केस में रामपुर अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था.इसमें एक स्थानीय भाजपा नेता आकाश सक्सेना की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज किया गया था.

लगभग 11 महीने जेल में बिताने के बाद पिछले साल दिसंबर में तजीन फातमा जमानत पर बाहर आ गई हैं, जबकि उनके पति आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला अभी भी सीतापुर जेल में बंद हैं.

जौहर यूनिवर्सिटी- आजम की दुखती रग ?

एक अनुभवी राजनेता और मुलायम सिंह यादव के खास आजम खान का खराब वक्त तब शुरू हुआ जब उनके ड्रीम प्रोजेक्ट -जौहर विश्वविद्यालय- ने भूमि हथियाने, धन की हेराफेरी और दूसरे अवैध कामों की शिकायतों पर अधिकारियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

आजम खान 250 एकड़ में फैले इस प्राइवेट यूनिवर्सिटी के कुलपति हैं. यूनिवर्सिटी के वेबसाइट के मुताबिक इसका उद्देश्य है- समाज के दबे-कुचले वर्गों के साथ-साथ मुस्लिम अल्पसंख्यकों के बेटों और बेटियों के लिए शिक्षा को संभव बनाने के अपने सामाजिक मिशन के लिए प्रतिबद्ध.

हालांकि उत्तर प्रदेश में नए शासन के बाद से यह यूनिवर्सिटी सभी गलत कारणों से समाचार में बना हुआ है.

2019 में माजरा आलियागंज गांव के स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए थे.उन्होंने यह आरोप लगाया था कि उन्हें उनकी जमीन से वंचित कर दिया गया और जमीन को यूनिवर्सिटी के कब्जे में ले लिया गया.

एक साल बाद, 2020 में जिला प्रशासन ने कब्जे की जमीन को अपने नियंत्रण में लिया और राजस्व रिकॉर्ड में मौजूद नामों के आधार पर इनमें से अधिकांश किसानों को उनकी जमीन वापस कर दी गई थी.

2009 में एक दूसरे मामले में स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर जौहर विश्वविद्यालय से 2,000 से अधिक दुर्लभ, चोरी की किताबें बरामद की. स्थानीय पुलिस विभाग ने यह कार्रवाई तब की थी जब रामपुर में 250 साल पुराने ओरिएंटल कॉलेज (जिसे पहले मदरसा आलिया के नाम से जाना जाता था) के प्रिंसिपल ने 9000 से अधिक किताबों की चोरी के संबंध में FIR दर्ज कराया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस क्रेकडॉउन: 2017 से आजम खान के खिलाफ 81 मुकदमे

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा रिलीज किए गए डेटा के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ रामपुर में अब तक 98 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 81 मामले 20 मार्च, 2017 के बाद दर्ज किए गए हैं.

यह केस IPC की एक्सटोर्शन, क्रिमिनल ट्रेसपास, फ्रॉड और जमीन हथियाने जैसे गंभीर धाराओं और पीपल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट की संबंधित धाराओं में दर्ज किए गए हैं.

अजीमनगर पुलिस स्टेशन में 12 से 20 जुलाई, 2019 के बीच एक ही तरह की धाराओं में आजम खान पर 24 मुकदमे दायर किए गए. इसी तरह कोतवाली पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ 29 अगस्त 2019 से अबतक इन्हीं धाराओं में 13 मुकदमे दर्ज किए गए.

रामपुर में उनके खिलाफ दर्ज किए गए 98 मामलों में से 81 में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, वहीं जांच एजेंसियों ने सात मुकदमों बिना धाराएं लगाए अंतिम रिपोर्ट जमा कर दीं.

2017 के पहले उनके ऊपर रामपुर में जो 17 मुकदमे दर्ज हुए थे, उनमें से 9 राज्य सरकार ने किए थे. रामपुर के अलावा मुरादाबाद में तीन और फिरोजाबाद में एक मुकदमे में उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है.

आगे कानूनी लड़ाई, हम उनके साथ हैं- समाजवादी पार्टी

इस साल मार्च की शुरुआत में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में जौहर यूनिवर्सिटी से लखनऊ तक 9 दिन लंबी यात्रा निकाली गई थी, जिसका मकदस आजम खान के साथ एकजुटता दिखाना था. समाजवादी पार्टी ने तब बीजेपी पर दुश्मनी की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि कई केसों में आजम खान को फंसाया गया है.

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा था, "पूरी कानूनी सहायता उपलब्ध करवाकर पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है. अखिलेश जी रामपुर गए थे, वे लगातार परिवार के संपर्क में हैं और सबसे बेहतर कानूनी टीम मुकदमा लड़ रही है. अखिलेश जी भी कानूनी टीम के साथ संपर्क में रहते हैं."

पार्टी का दावा है कि आने वाले चुनाव में भी आजम खान अहम भूमिका निभाएंगे. जूही सिंह ने कहा, "वे पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं. रामपुर का हर कार्यकर्ता की पहचान उनसे जुड़ी है. वह उनका इलाका है, जिसे उन्होंने विकसित किया है. मुझे नहीं लगता कि पार्टी कोई ऐसा फैसला लेगी जिसमें वे शामिल ना हों."

पढ़ें ये भी: अफगानिस्तान में अमेरिका की हार से याद आया वियतनाम वॉर,तब भी जान छुड़ा कर भागा था

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Aug 2021,07:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT