advertisement
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में SIT ने दो संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं. SIT के मुताबिक इस मामले में करीब 200-250 लोगों से पूछताछ की गई है. पुलिस ने स्केच के साथ ही सीसीटीवी वीडियो भी जारी किया है.
कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी की हत्या में जो 7.65 एमएम की पिस्टल इस्तेमाल की गई थी, ठीक वैसी ही बंदूक गौरी लंकेश की हत्या में भी इस्तेमाल हुई है, इस सवाल पर SIT ने साफ किया है कि इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.
गौरी लंकेश की हत्या मामले में सनातन संस्था का नाम सामने आने के सवाल पर बताया गया कि ऐसी कोई जानकारी अभी तक SIT के पास नहीं है, ये बातें सिर्फ मीडिया में ही सामने आ रही हैं. पुलिस ने स्केच जारी करते हुए लोगों से इस मामले में मदद भी मांगी है.
गौरी लंकेश की हत्या 5 सितंबर को बेंगलुरु स्थित उनके घर के बाहर हुई थी. गौरी जब अपनी गाड़ी पार्क कर रही थी, तब ही अज्ञात हमलावर ने उनपर गोली चला दी. गोली लगने के बाद गौरी की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने 4 कारतूस भी घटना वाली जगह से बरामद किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)