advertisement
यूपी में समाजवादी पार्टी सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के खिलाफ रेप के आरोप वापस लेने वाली महिला की बेटी ने कहा है कि इसके लिए उसने करोड़ों रुपये लिए थे. महिला की बेटी ने आरोप लगाया है कि दोनों मां-बेटी के साथ रेप किया गया था, लेकिन उसकी मां ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति से करोड़ों रुपये लेकर कोर्ट में अपना बयान बदल दिया था.
आरोप के मुताबिक लड़की और उसकी मां का गायत्री प्रजापति और उनके साथियों ने कथित तौर पर रेप किया था. प्रजापति को मार्च 2017 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किया गया था. लड़की ने बुधवार की रात सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर बयान दिया था. वीडियो में उसे रोते हुए और डरा हुआ देखा जा रहा था.वह बोल रही थी कि वह सिर्फ पीड़िता नहीं है, बल्कि एक गवाह भी है और उसकी जान को खतरा है.
प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने जुलाई में प्रयागराज में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट में आवेदन पत्र दर्ज कर अपना बयान वापस ले लिया था. लड़की की मां ने कोर्ट में अपना बयान बदलते हुए कहा कि पूर्व मंत्री ने नहीं बल्कि उनके दो साथियों ने उसका रेप किया था.
महिला ने इससे पहले 2014 में दावा किया था कि प्रजापति ने नौकरी और एक घर देने के बहाने उसे लखनऊ बुलाया था और वहां अपने साथियों के साथ उसका रेप किया था. उसने कहा था कि आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी का भी रेप किया है और इसका एक वीडियो बनाया था, और उसे ब्लैकमेल करता रहता था.
उसने तब आरोप लगाया था कि उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई और अंत में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रजापति और उनके साथियों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी गायत्री प्रजापति अखिलेश सरकार की अगुआई वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में 2012 से 2017 तक मंत्री थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)