advertisement
सरकार ने मंगलवार को पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जीडीपी के आंकड़े बढ़ा-चढ़ा कर पेश किए गए थे. सरकार ने कहा कि देश की जीडीपी दर के अनुमान की गणना में उचित तरीके अपनाए गए.
इससे पहले पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अरविंद सुब्रमण्यन ने भी जीडीपी के गणना के तरीकों में बदलाव और पिछले साल जारी आंकड़ों पर सवाल उठाया था.
हावर्ड यूनिवर्सिटी में प्रकाशित अपने हालिया रिसर्च पेपर में पूर्व सीईए ने कहा कि 2011-12 के दौरान और 2016-17 के बीच वास्तविक जीडीपी की वृद्धि दर 4.5 फीसदी थी, जिसे 7 फीसदी बताया जा रहा है.
सुब्रमण्यन ने सुझाव दिया है कि वित्तवर्ष 2011-12 और 2016-17 के बीच भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के विकास के अनुमान को लगभग 2.5 फीसदी ज्यादा आंका गया है, यह एक ऐसी अवधि है जो यूपीए और एनडीए दोनों सरकारों के दौरान के सालों को कवर करती है.
देश की आर्थिक वृद्धि को मापने के लिए एक नई जीडीपी नापने का पैमाना सरकार ने लागू किया है, जिससे पिछली यूपीए के दौरान की वृद्धि दर 10.3 फीसदी से घटकर 8.5 फीसदी हो गई है. इस पर काफी विवाद भी पैदा हुआ है. सुब्रमण्यन ने कहा-
रिसर्च पेपर में कहा गया, "आधिकारिक अनुमान में 2011-12 और 2016-17 के बीच सकल घरेलू उत्पाद में वार्षिक औसत वृद्धि दर 7 फीसदी बताई गई है. हम अनुमान लगाते हैं कि वास्तविक विकास करीब 4.5 फीसदी है, जोकि 3.5 फीसदी-5.5 फीसदी के बीच होगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)