Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खराब मौसम में पायलट ने खोया था कंट्रोल, क्रैश हुआ CDS रावत का हेलिकॉप्टर- IAF

खराब मौसम में पायलट ने खोया था कंट्रोल, क्रैश हुआ CDS रावत का हेलिकॉप्टर- IAF

फ्लाईट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर के विश्लेषण से शुरुआती जांच में जानकारी मिली है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>तमिलनाडु के कुन्नूर में बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश</p></div>
i

तमिलनाडु के कुन्नूर में बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश

(फोटो: PTI)

advertisement

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 12 लोगों की जिस अत्याधुनिक हेलिकॉप्टर Mi-17 V5 दुर्घटना में मौत हो गयी थी, शुक्रवार को इस हादसे के कारणों का खुलासा हो गया है. ट्राई-सर्विसेज कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिपोर्ट के अनुसार जनरल रावत का हेलिकॉप्टर मौसम के अचानक बिगड़ने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ

भारतीय वायुसेना ने बताया है कि फ्लाईट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर के विश्लेषण से शुरुआती जांच में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, न तो चॉपर में कोई तकनीकी खामी थी, न ही पायलट ने कोई गलती की.

वायुसेना ने दुर्घटना से संबंधित जो प्रारंभिरक रिपोर्ट दी है, उसमें घाटी में मौसम की स्थिति में अप्रत्याशित परिवर्तन के कारण बादलों में प्रवेश का परिणाम थी. इसकी वजह से पायलट का स्थानिक भटकाव हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आपको बता दें, जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य सशस्त्र बलों के कर्मियों को ले जा रहा एक Mi-17V5 हेलीकॉप्टर - तमिलनाडु के कोयंबटूर में सुलूर वायु सेना बेस से वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ सर्विसेज कॉलेज तक पिछले साल 8 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

दुर्घटना में सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई. इसमें सवार ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को छोड़कर कोई जीवित नहीं बचा था लेकिन कुछ दिनों बाद गंभीर रूप से जलने से उनकी मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jan 2022,08:46 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT