Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर मिल रहा धोखा, पढ़िए फरेब के ये 2 किस्से

ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर मिल रहा धोखा, पढ़िए फरेब के ये 2 किस्से

पहले जमा करवाए पैसे फिर नंबर देने का किया वादा, फोन किया तो नंबर बंद

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर मिल रहा धोखा, पढ़ें फरेब के ये 2 किस्से
i
ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर मिल रहा धोखा, पढ़ें फरेब के ये 2 किस्से
(फोटो: iStock)

advertisement

कई बार अकेलापन बहुत खलता है. लगता है कि कोई तो हो, जिससे दिल का हाल कहा जाए, कुछ बातें कही जाएं, कुछ सुनी जाएं. लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें ऐसा साथी नहीं मिल पाता. ऐसे ही लोगों को ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स और साइटों के जरिए शिकार बनाया जाता है. ताजा दो मामले गाजियाबाद और हैदराबाद के हैं. हैदराबाद वाले केस में तो 14 लाख का चूना लगा.

इंजीनियरिंग स्टूडेंट को लगा 14 लाख का झटका

हैदराबाद के मंसूराबाद इलाके में एक 23 साल के इंजीनियरिंग स्टूडेंट को डेटिंग वेबसाइट्स के चक्कर में पड़ गया और 14 लाख का धोखा खा बैठा. इन साइट्स के बारे में उसे ऐड के जरिए पता चला. इन साइट्स पर एस्कॉर्ट सर्विस और महिलाओं से दोस्ती कराने की बात की जाती थीं.

साइट चलाने वाले लोगों ने पीड़ित से पैसे लेकर कई सारी सर्विसेज देने की बात कही. लेकिन पैसे चुकाने के बाद अपने को ठगा महसूस किया तो पुलिस में शिकायत की.

पहले पेमेंट फिर एंजॉयमेंट कहकर ऐंठे पैसे

दिल्ली मेट्रो में काम करने वाले एक सर्विस इंजीनियर के साथ 92 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड हो गया. 28 साल के इंजीनियर ने प्यार की तलाश में एक डेटिंग साइट जॉइन की थी और इसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने उन्हें 92 हजार का चूना लगा दिया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, साइट पर आईडी बनाते ही दिल्ली मेट्रो के इंजीनियर को एक महिला का फोन आया, जिसने खुद को कंपनी का एग्जीक्यूटिव बताया. बाद में इस महिला ने रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 4500 रुपये जमा करवाने के लिए कहा. इंजीनियर ने पार्टनर की तलाश में पैसे ऑनलाइन पे कर दिए.

बाद में इंजीनियर को अलग-अलग नंबरों से कई सारे फोन आने लगे. सब अपने आपको कंपनी से जुड़ा हुआ बताते थे. इन्हीं कॉल्स के दौरान इंजीनियर से मेंबरशिप, सिक्योरिटी फीस के तौर पर 50 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया जो कि रिफंडेबल था. कहा गया कि पैसे जमा किए जाने पर इस साइट पर प्यार की तलाश कर रही महिलाओं के नंबर इंजीनियर को दिए जाते.

साइट पर रजिस्टर्ड महिलाओं के नंबर देने के लिए इस शख्स को 20 हजार रुपये देने के लिए आखिरकार फंसा लिया गया था. पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक, पैसे जमा कराने के बाद एक महिला का नंबर दिया गया लेकिन फिर से 18 हजार जमा कराने की बात कही गई. ये सभी पैसे कोलकाता में एक प्राइवेट बैंक के दो खातों में में जमा किए गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महिला से एक दिन हुई बात फिर दिया ऐसा धोखा...

पीड़ित गाजियाबाद के कविनगर का रहने वाला है और जिस महिला का नंबर उसे मिला वो कौशांबी की बताई गई थी. नंबर मिलने के बाद 1 दिन दोनों की बात हुई. लड़के ने मिलने के लिए कहा तो महिला ने घर में जरूरी काम का बहाना बनाकर टाल दिया. अगले दिन जब उस नंबर पर कॉल किया तो फोन बंद आया. इसके बाद वो नंबर कई दिनों तक बंद ही रहा. पीड़ित ने बताया,

जब मैंने कंपनी से सारे पैसे लौटाने के लिए कहा तो मुझसे 12,500 रुपये फिर जमा करवाने के लिए कहा गया. मुझे कहा कि ये पैसे छोड़कर सारे पैसे रिफंड हो जाएंगे. जिस पर मुझे शक हो गया.

पीड़ित ने ये सब हो जाने के बाद कविनगर पुलिस स्टेशन में सोमवार, 3 जून को शिकायत दर्ज कराई है.

(इनपुट द टाइम्स ऑफ इंडिया)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT