advertisement
गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में रहने वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर और शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील की कर्मचारी दीप्ति सरना को अगवा करने वाला देवेंद्र, दीप्ति से एकतरफा प्यार करता था. वह बीते एक साल में 150 बार दीप्ति की रेकी कर चुका था और उसकी हर पसंद-नापसंद पर वह नजर रखता था.
यह सारी बातें गाजियाबाद पुलिस की तफ्तीश में सामने आई हैं. देवेंद्र ने यह कबूल कर लिया है कि उसने अपने 4 दोस्तों के साथ मिलकर दीप्ति को अगवा करने की साजिश रची थी.
देवेंद्र उर्फ लीलू उर्फ राजीव, हरियाणा के सोनीपत जिले का नामी क्रिमिनल है. देवेंद्र डेढ़ साल पहले कोर्ट में पेशी के दौरान फरार हो गया था. तभी से वह दिल्ली में था. देवेंद्र ने 24 साल की दीप्ति सरना को करीब एक साल पहले दिल्ली मेट्रो में देखा था. तभी से वह लगातार दीप्ति को फॉलो कर रहा था. आखिरकार 10 फरवरी को देवेंद्र ने वैशाली मेट्रो स्टेशन के बाहर से दीप्ति को अगवा कर लिया.
गाजियाबाद पुलिस को दिए अपने कबूलनामे में देवेंद्र ने कई दिलचस्प बातों से पर्दा उठाया. पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा,
दीप्ति सरना अपहरण केस की शुरुआती जांच में पुलिस को किसी करीबी के शामिल होने का शक था. लेकिन कहानी एकतरफा प्रेम की निकली. कहानी ऐसे प्रेमी की, जो बॉलीवुड की फिल्म डर से प्रेरित था. उसे लड़की को देखने की सनक थी.
पुलिस को दिए अपने इकबालिया बयान में देवेंद्र ने कहा कि वह अपनी क्रिमिनल लाइफ को खत्म करके दीप्ति से शादी करना चाहता था और शादी के बाद उसे नेपाल में ले जाकर रखने का इरादा था. पूरे मामले में पुलिस ने यह साफ किया है कि किडनैपिंग के पीछे फिरौती लेने का कोई प्लान नहीं था.
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक सारे आरोपी हरियाणा से पकड़े गए हैं. इनका मास्टरमाइंड देवेंद्र है, जिसके ऊपर 15 हजार का इनाम भी है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि देवेंद्र एक मनोरोगी है. उसे लगता था कि यह लड़की उसके लिए ही बनी है. इसी दीवानेपन में दीप्ति को अगवा करने के बाद उसने किसी को उसे हाथ तक नहीं लगाने दिया. दीप्ति को इसकी कोई जानकारी नहीं थी.
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि देवेंद्र बीए पास है. हिटलर की आत्मकथा इसे जुबानी याद है. वह अपने आपको चंगेज खान का शिष्य बताता है. वेस्टर्न हिस्ट्री के कई हीरो और विलेन से वह प्रभावित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)