advertisement
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने एक फर्जी नेवी कैप्टन को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया युवक खुद को अंडर ट्रेनी नेवी कैप्टन बताकर लोगों पर धौंस जमाया करता था.
गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने की पुलिस ने बताया की गिरफ्तार किए गए युवक का नाम वैभव पांडेय है. वह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को वैभव पांडेय नेवी की यूनिफॉर्म पहनकर इंदिरापुरम पुलिस थाने पहुंचा. यहां पहुंचकर उसने पुलिसकर्मियों पर उसका काम करने के लिए धौंस जमाना शुरू कर दिया. वैभव ने खुद को नेवी का अंडर ट्रेनी कैप्टन बताया.
जब ये सब हो रहा था, उस वक्त थाने में पुलिस कप्तान अपर्णा गौतम भी मौजूद थीं. उन्होंने वैभव से आई कार्ड और दूसरे दस्तावेज दिखाने को कहा. इस पर वह घबरा गया.
ज्यादा पूछताछ के बाद उसने कबूल किया कि वह नेवी का अंडर ट्रेनी कैप्टन नहीं है, और ना ही उसका नेवी से दूर-दूर तक कोई वास्ता है.
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बताया-
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सशस्त्र बलों की वर्दी का दुरुपयोग करने का केस दर्ज कर लिया है. इस केस में अभी जांच की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)