advertisement
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) की हाउसिंग सोसाइटी में स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने को लेकर एक महिला और बुजुर्ग के बीच विवाद हो गया. खाना खिलाने का विरोध करने पर एक महिला ने 78 साल के बुजुर्ग पर डंडे से हमला कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
ACP सलोनी अग्रवाल ने बताया, "ये घटनाक्रम क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के पंचशील सोसाइटी का है. सिमरन नामक महिला स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रही थी. वहीं रहने वाले 78 साल के रूपनारायण मेहरा ने इसका विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई."
वहीं बुजुर्ग रूपनारायण मेहरा ने बताया, "सोसाइटी में स्ट्रे डॉग्स का आतंक है. आए दिन काटने की घटनाएं सामने आती हैं. मैंने महिला से कहा था कि वो कहीं और ले जाकर कुत्ते को फीडिंग कराएं. इसी बात पर महिला ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और कई डंडे मारे. जब कई लोग बीच-बचाव में आए तो महिला ने उनके साथ भी अभद्रता की."
एसीपी वेव सिटी ने बताया कि वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर महिला को गिरफ्तार किया गया है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)