advertisement
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद सात महीने बाद रिहा हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे. मुलाकात के बाद गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया.
गुलाम नबी आजाद ने कहा जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित बनाने का फैसला वहां के लोगों का अपमान है. इसे वापस लिया जाना चाहिए. इसे फिर से राज्य घोषित किया जाना चाहिए.
मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा,
“साढ़े सात महीने के बाद इनसे मुलाकात हुई. मुझे आज तक समझ नहीं आया कि इन्हें नजरबंद क्यों किया गया था. 370 आने से पहले ही इन्हें नजरबंद कर दिया गया था. लीडरों को तोते की तरह पिंजरे में बंद करने से कश्मीर में तरक्की नहीं होगी. लीडरों को छोड़ देना होगा, रिहा करना होगा, राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करनी होगी. यहां चुनाव करवाए जाएं और जम्मू-कश्मीर के लोग जिसे चाहें, वो सरकार चुन कर आए.”
अपनी रिहाई के तत्काल बाद फारूक अब्दुल्ला ने कहा था,
“जब तक सभी रिहा नहीं हो जाते, मैं किसी सवाल का जवाब नहीं दूंगा और न ही कोई राजनीतिक बयानबाजी करूंगा. केवल जब वे सभी रिहा हो जाएंगे, तब मैं राजनीतिक मामलों में बोल पाऊंगा.”
राज्य सरकार ने शुक्रवार को फारूक अब्दुल्ला की नजरबंदी खत्म करने का आदेश जारी किया था. उन पर से पीएसए हटा दिया गया था. 5 अगस्त को फारूक अब्दुल्ला को नजरबंद किया गया था. उन्हें अपने घर पर ही नजरबंद किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)