advertisement
अगर आप शहरों में रहते हैं, तो यह बात आपकी नजरों से छिप नहीं सकती. पिछले साल बड़ी संख्या में लड़कियों ने एक फैशन स्टेटमेंट पहना. इसे कट शोल्डर ड्रेस या कोल्ड शोल्डर ड्रेस कहा जाता है. इस ड्रेस में बांह और गला तो ढका रह सकता है, लेकिन कंधे और बांह का एक हिस्सा झांकता रहता है. इस ड्रेस के कई वेरिएंट हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन डॉट इन पर इस ड्रेस की चार हजार से ज्यादा वेरिएंट बिक रही है. जबांग और स्नैपडील पर भी ये ड्रेस बिक रही है. कुल मिलाकर माना जा सकता है कि भारत में इस साल की सर्दियों में कट शोल्डर या कोल्ड शोल्डर ड्रेस पहनी जा रही है. हालांकि यह जानने के लिए आसपास देखना भी कई बार काफी होता है.
1993 में हिलेरी क्लिंटन ने बिल क्लिंटन के राष्ट्रपति रहने के दौरान डोना कैरन की ये ड्रेस ह्वाइट हाउस में पहनी. ह्वाइट हाउस की लाइब्रेरी में उनका ये फोटो शूट कई जगह छपा और इसकी मिली-जुली प्रतिक्रिया हुई. एक छोर पर वे लोग थे, जिनके हिसाब से हिलेरी क्लिंटन ने एक बोल्ड फैशन स्टेटमेंट दिया था. ऐसे लोगों के हिसाब से इस ड्रेस को पहनकर हिलेरी क्लिंटन ने अपने व्यक्तित्व की मजबूती का परिचय दिया.
वहीं, एक बड़े तबके ने इसे ह्वाइट हाउस की परंपरा और प्रोटोकॉल के खिलाफ माना. ऐसे लोगों का तर्क था कि राष्ट्रपति की पत्नी होने के नाते हिलेरी क्लिंटन से एक सौम्य बर्ताव की उम्मीद थी, जिसे उन्होंने तोड़ा. बरसों बाद, 2015 में जब हिलेरी क्लिंटन अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी का दावा कर रही थीं, तब इस ड्रेस का मामला फिर उठा. एक पत्रकार ने उनसे उस ड्रेस के बारे में पूछा और हिलेरी का जवाब था, मैं जो भी करती हूं उसे लेकर विवाद छिड़ने के मौके होते हैं.
1993 से लेकर 2015 के 22 साल में दुनिया काफी बदल चुकी थी. अमेरिकी और यूरोपीय फैशन की दुनिया में कोल्ड शोल्डर ड्रेस के कई रूप बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं. अब कोई इन ड्रेस पर इस नाते सवाल नहीं उठाता कि इससे किसी तरह की सभ्यता या शिष्टाचार का उल्लंघन होता है. पश्चिमी दुनिया ने इस ड्रेस पर चौंकना बंद कर दिया है.
इस ड्रेस की जो आलोचना अब होती है, उसमें नैतिकता से ज्यादा सुविधा के सवाल हैं. साथ ही कि क्या यह सचमुच सेक्सी ड्रेस है. इस ड्रेस के लोकप्रिय वेरियंट में कंधे तो झांकते हैं, लेकिन बांह ढकी रहती है. इसलिए इसे सर्दियों की पार्टी ड्रेस के तौर पर भी पहना जाता है.
इस ड्रेस के आलोचकों का कहना है कि कंधे में छेद का क्या मतलब है, खासकर तब जबकि आप फुल स्लीव पहन रही हों. इस तरह न तो ठंड से पूरी तरह बचना हुआ और न ही कोई फैशन स्टेटमेंट हुआ. लेकिन इन आलोचनाओं से परे दुनिया भर में यह ड्रेस लोकप्रिय हुई और अब भारत भी इस ट्रेंड को पकड़ रहा है.
सवाल इतना है कि-
हो सकता है. अगर ऐसा है, तो यह मॉडर्न भारतीय महिलाओं के लिए कोई अच्छी बात नहीं है. खासकर तब जब शहरी स्पेस में महिलाओं का एक बड़ा वर्ग ऐसा आ चुका है, जिनके कपड़ों पर टोका टोकी करने वाला कोई समाज आसपास नहीं है. पसंद के कपड़े पहनने की आजादी आज किसी भी समय से ज्यादा है.
कोल्ड शोल्डर ड्रेस का 2016 में यूरोप और अमेरिका में फैशन ट्रेंड में आना और भारत में इस ड्रेस का लोकप्रिय होना लगभग साथ साथ हुआ है. शहरी मध्यमवर्ग की लड़कियों के कपड़ो के प्रति समाज की सोच बदल रही है, इसलिए आगे भी हम ऐसा बहुत कुछ होता देखेंगे.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)