Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तराखंड: चमोली में टूटा ग्लेशियर,जान-माल के भारी नुकसान की आशंका

उत्तराखंड: चमोली में टूटा ग्लेशियर,जान-माल के भारी नुकसान की आशंका

सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं- 1070 या 9557444486

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
चमोली जिले से ग्लेशियर टूटने की खबर
i
चमोली जिले से ग्लेशियर टूटने की खबर
(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड के चमोली जिले से ग्लेशियर टूटने की खबर आ रही है. इस घटना के बाद धौलीगंगा नदी का जलस्तर रैनी गांव में पावर प्रोजेक्ट के पास तेजी से बढ़ा है. ये चमोली जिले का तपोवन का इलाका है. शुरुआती तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि आपदा की वजह से नदी के आसपास बने कई घर टूट गए हैं. सरकार ने 1070 या 9557444486 ये दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक चमोली जिले में आई बाढ़ की वजह से 100-150 लोगों के मारे जाने की आशंका है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर कहा है कि- 'उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा की सूचना के सम्बंध में मैंने मुख्यमंत्री, DG ITBP व DG NDRF से बात की है. सभी सम्बंधित अधिकारी लोगों को सुरक्षित करने में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. NDRF की टीमें बचाव कार्य के लिए निकल गयी हैं. देवभूमि को हर सम्भव मदद दी जाएगी.'

चमोली जिले के जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस आपदा से प्रभावित हुए लोगों तक सहायता पहुंचाई जाए. जो लोग धौलीगंगा नदी के पास रहते हैं प्रशासन को निर्देश हैं कि उनकी मदद की जाए. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्पॉट के लिए रवाना हो गए हैं.

अफवाहों पर ध्यान ना दें: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि- 'चमोली में आपदा की खबर है. जिला प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वो स्थिति सामना करें. आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें भी स्पॉट के लिए रवाना हो चुकी हैं. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. सरकार सभी उचित कदम उठा रही है.'

धौलीगंगा नदी के किनारे बने घर तबाह

धौलीगंगा नदी के किनार बसे गांव रैनी गांव में भारी तबाही हुई है. ITBP ने जानकारी दी है कि फोर्स की टुकड़ी स्पॉट के लिए रवाना हुई है और राहत और बचाव काम शुरू होगा.

चमोली के रिणी गांव में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी बारिश व अचानक पानी आने से क्षति की संभावना है. नदी में अचानक पाने आने से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ की संभावना है. तटीय क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट किया गया है. नदी किनारे बसे लोगों को क्षेत्र से हटाया जा रहा है. एहतियातन भागीरथी नदी का फ्लो रोक दिया गया है. अलकनन्दा का पानी का बहाव रोका जा सके इसलिए श्रीनगर डैम तथा ऋषिकेष डैम को खाली करवा दिया है. SDRF अलर्ट पर है। मेरी आपसे विनती है अफवाहें न फैलाएं. सरकारी प्रमाणिक सूचनाओं पर ही ध्यान दें. मैं स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं.
त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जोशीमठ में पहुंचा राहत और बचाव दल

उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल जोशीमठ में राहत और बचाव दल पहुंच चुका है. इस आपदा के बाद अनुमान है कि ये ग्लेशियर चमेली से होते हुए ऋषिकेश तक पहुंचेगा. जोशीमठ और श्रीनगर को भी अलर्ट पर रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Feb 2021,01:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT