advertisement
ऐसा हो सकता है कि आने वाले कुछ महीनों तक दिल्ली की शादियों में घोड़े या बग्घी दिखाई न पड़े. दरअसल दिल्ली में पहली बार घोड़ों में 'ग्लैंडर्स' नामक बीमारी का पता लगा है. इस वजह से एहतियात के तौर पर दिल्ली सरकार ने घोड़ों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. बैक्टीरिया से होने वाली ये बीमारी इंसानों तक भी पहुंच सकती है. ऐसे में सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए तैयारी में जुट गई है.
फिलहाल केवल पश्चिमी दिल्ली में ही ग्लैंडर्स के मामले पाए गए हैं. इस इलाके में 13 में से 7 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. लेकिन एहतियात के तौर पर अब पूरी दिल्ली में घोड़ों की जांच की जा रही है.
अब तक दिल्ली के करीब 300 घोड़ों के सैंपल लिए जा चुके हैं. सैंपल लेने के बाद रिपोर्ट के वक्त पहचान हो सके इसके लिए घोड़े के गले में एक नंबर भी बांधा जा रहा है. बीमारी को लेकर एहतियात बरतने का दायरा करीब 50 किलोमीटर का होता है. ऐसे में दिल्ली के आस-पास के राज्य उत्तरप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान सरकार से भी बात की गई है.
साथ ही गणतंत्र दिवस को लेकर आर्मी और दिल्ली पुलिस को भी अपने घोड़ों के सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली सरकार के पशुपालन विभाग को देने को कही गई है.
पहली बार देश में 2006 में घोडों में ग्लैंडर्स का मामला सामने आया था. लेकिन उस पर तुरंत काबू पा लिया गया था. अगस्त 2016 में उत्तर प्रदेश, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और हरियाणा में करीब 400 घोड़ों में ये बीमारी पाई गई थी.
जानवरों में बीमारी की पहचान के बाद टीका लगाकर उसे मारा जाता है. पशु चिकित्सकों के मुताबिक, बीमारी से ग्रसित घोड़े या अन्य जानवरों को मारने के बाद उसे 6 से 7 फीट गहरे गड्ढे में डालना चाहिए. ताकि कोई अन्य जानवर उसके संपर्क में नहीं आए.
घोड़ों के अलावा, गधे, खच्चरों और कई अन्य जानवरों में भी ग्लैंडर्स बीमारी हो सकती है. इस बीमारी में जानवरों को मारने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. सरकार की तरफ से इस बीमारी से पीड़ित घोड़ों के मालिकों के लिए 25 हजार रुपये और बीमार खच्चर और गधों के लिए 15 हजार रुपये के मुआवजे का प्रावधान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)