Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑक्सीजन के बड़े टेंडर के बाद भी सिर्फ 3 कंपनियों ने जताई इच्छा

ऑक्सीजन के बड़े टेंडर के बाद भी सिर्फ 3 कंपनियों ने जताई इच्छा

भारत को जितनी जरूरत उससे काफी कम मात्रा में कंपनियों ने सप्लाई की जताई इच्छा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>ऑक्सीजन सिलेंडर की सांकेतिक तस्वीर</p></div>
i

ऑक्सीजन सिलेंडर की सांकेतिक तस्वीर

(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन की भयानक कमी हुई, सैकड़ों लोगों ने इसकी वजह से जान गंवाई. इसके बाद केंद्र सरकार ने 50 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए ग्लोबल टेंजर जारी किया था. लेकिन अब तक सरकार के पास सिर्फ 3500 मीट्रिक टन की लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई के लिए ही कंपनियों ने इच्छा जताई है.

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि दो विदेशी कंपनियों और एक भारतीय कंपनी ने ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए सरकार को ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए रुचि दिखाई है. सरकार को उम्मीद थी कि ऑक्सीजन की डिलेवरी करीब तीन हफ्ते में हो जाएगी लेकिन कंपनियों का साफ कहना है कि वो करीब 3 महीने में ही डिलेवरी दे सकेंगी.

सिर्फ 3500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई

जिन दो विदेशी कंपनियों ने ऑक्सीजन सप्लाई करने में रुचि दिखाई है उनमें सिंगापुर की SSB Cryogenic Equipment Pte Ltd है जो 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई करेगी और आबुधाबी की M/s Gulf Industrial Gases ने 1800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई करने की इच्छा जताई है. वहीं तीसरी गुजरात की एक कंपनी अल्ट्रा प्योर गैस ने 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई करने की इच्छा जताई है.

इस तरह से भारत को कुल 3500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ऑफर की गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चंद हफ्तों में ऑक्सीजन सप्लाई की थी मांग

सरकार ने 16 अप्रैल को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को इंपोर्ट करने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया था. सरकार ने कहा था कि उसे कुछ हफ्तों में ही सप्लाई की जरूरत है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था कि- हमने 50000 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन इंपोर्ट करने का ऑर्डर दिया है. कुछ कंपनियों ने सप्लाई करने की इच्छा जताई है. अभी इसकी जांच चल रही है और इस पर जल्दी ही फैसला लिया जाएगा.

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विदेश मंत्रालय और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने मिडिल ईस्ट की कई कंपनियों से ऑक्सीजन सप्लाई करने का निवेदन किया लेकिन किसी ने इच्छा नहीं जताई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT