advertisement
सोशल मीडिया पर गूगल (Google) की ईमेल सर्विस Gmail के बंद होने की फर्जी खबर फैल रही है. एक्स, फेसबुक और बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल एक स्क्रीनशॉट में कहा जा रहा है कि 1 अगस्त के बाद गूगल अपनी जीमेल सर्विस पर रोक लगा देगा. सोशल मीडिया पर इस स्क्रीनशॉट को जीमेल की ओर से जारी की गई चिट्ठी के तौर पर पेश किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर फैल रही तस्वीर में लिखा है, "दुनिया भर में लाखों लोगों को जोड़ने, सहज संचार को सक्षम करने और अनगिनत कनेक्शनों को बढ़ावा देने के सालों बाद जीमेल बंद हो रहा है. 1 अगस्त, 2024 तक Gmail आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगा, जो इसकी सेवा के अंत को चिह्नित करेगा. इसका मतलब है कि जीमेल अब ईमेल भेजने, हासिल करने या संग्रहित करने में सक्षम नहीं रहेगा."
जीमेल के बंद होने की अफवाहों को गूगल ने सिरे से नकार दिया है. जीमेल की ओर से किए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'जीमेल यहीं रहेगा.'
जीमेल की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. ये गूगल की ईमेल सर्विस के तौर पर काम करती है. इसकी सेवाएं मुफ्त हैं. साल 2019 तक दुनिया भर में 1.5 अरब लोग सक्रिय तौर जीमेल का इस्तेमाल कर रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)