advertisement
मनोहर पर्रिकर का सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए रखे गए मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पर्रिकर का अंतिम संस्कार मिरामार बीच पर शाम पांच बजे किया गया.
पीएम नरेंद्र मोदी मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए जल्द ही गोवा रवाना होंगे.
मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार सोमवार को सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ मिरामार बीच पर किया जा जाएगा.
पणजी, गोवा: मनोहर पर्रिकर के पार्थिव शरीर को बीजेपी दफ्तर लाया गया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी पर्रिकर को श्रद्धांजलि.
गोवा बीजेपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार मिरामार बीच पर सोमवार को शाम पांच बजे किया जाएगा. मिरामार बीच पर गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंडोदकर का भी स्मारक है.
कर्नाटक: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक रैली के दौरान मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा पहुंचकर मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा पणजी में मनोहर पर्रिकर के परिवार से मिले.
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद कई केंद्रीय मंत्री उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. इसी क्रम में स्मृति ईरानी भी गोवा पहुंची. पर्रिकर को श्रद्धांजलि देते हुए वो भावुक नजर आईं.
मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा में उनके दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. अपने प्रिय नेताओ को आखिरी विदाई देने के लिए पणजी में लोगों का हुजूम सड़कों पर उमर रहा है.
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पणजी में मिरामर बीच में अंतिम संस्कार की रस्म निभाई गई.
पर्रिकर को अंतिम विदाई देने भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी पहुंचकर देश के पूर्व रक्षा मंत्री को श्रद्धांजलि दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)