Home News India गोवा: BJP दफ्तर लाया गया मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर
गोवा: BJP दफ्तर लाया गया मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर
63 साल की उम्र में हुआ निधन
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
BJP दफ्तर लाया गया मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर
(फोटो: ANI)
✕
advertisement
गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया. आज सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मनोहर पर्रिकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 को गोवा के मापुसा गांव में हुआ था. आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले पर्रिकर छात्र जीवन में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए थे.
आज सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार किया जाएगा
गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया था
फरवरी 2018 में पर्रिकर के अग्नाशय कैंसर से पीड़ित होने की बात सामने आई थी. इसके बाद गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में उनका इलाज होता रहा
मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने गोवा जाएंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए जल्द ही गोवा रवाना होंगे.
गोवा: मनोहर पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने पणजी स्थित बीजेपी ऑफिस पहुंचे लोग
(फोटो: ANI)
राजकीय सम्मान के साथ मिरामार बीच पर होगा पर्रिकर का अंतिम संस्कार
मनोहर पर्रिकर का अंतिम संस्कार सोमवार को सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ मिरामार बीच पर किया जा जाएगा.
BJP दफ्तर लाया गया मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर
पणजी, गोवा: मनोहर पर्रिकर के पार्थिव शरीर को बीजेपी दफ्तर लाया गया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी पर्रिकर को श्रद्धांजलि.
(फोटो: ANI)
बीजेपी ऑफिस ले जाया जा रहा है मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर
पणजी, गोवा: मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर उनके घर से बीजेपी ऑफिस ले जाया जा रहा है.
पीएम मोदी सहित कई मंत्री देंगे श्रद्धांजलि
गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अंतिम यात्रा में पीएम मोदी समेत कई मंत्री शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और अमित शाह भी पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे.
गोवा में कोर्ट रहेंगे बंद
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद पूरे गोवा में शोक व्याप्त है. इसी को लेकर आज गोवा में स्थित हाई कोर्ट ऑफ बॉम्बे और सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बंद रहेंगे.आज शाम पर्रिकर का अंतिम संस्कार होना है.
मनोहर पर्रिकर के घर के बाहर का नजारा
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राज्य में किसी भी तरह की बुरी घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सीएम हाउस के बाहर भी पुलिस वालों की तैनाती की गई.
दुख भरे वक्त में भगवान परिवार को ताकत दे: चंद्रबाबू नायडू
पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री के असामयिक निधन पर गहरी संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले. इस दुख भरे वक्त में ईश्वर उनके परिवार को ताकत दे.
चंद्रबाबू नायडू
मेरे लिए भाई की तरह थे मनोहर: सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
SAG ग्राउंड कैंपल में होगा अंतिम संस्कार
मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर पंजिम के बीजेपी हेड ऑफिस में सुबह 9:30 बजे कार्यकर्ताओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा.
10 बजकर 30 मिनट पर उनके पार्थिव शरीर को पंजिम की ही कला एकेडमी में ले जाया जाएगा. यहां 11 से 4 बजे तक आम लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
4 बजे उनकी अंतिम यात्रा एसएजी ग्राउंड, कैंपल के लिए निकलेगी. यहां 5 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा.
सोमवार को राष्ट्रीय शोक का ऐलान
केंद्र सरकार ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर सोमवार को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. इस दिन झंडा आधा झुका रहेगा.
ममता बनर्जी की परिवार के लिए संदेश
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, ‘गोवा के चीफ मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने धैर्य के साथ अपनी बीमारी को सहा. उनके परिवार और प्रशंसकों के लिए प्रार्थना करती हूं.’
अरुण जेटली ने व्यक्त कीं संवेदनाएं
वरिष्ठ बीजेपी नेता और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन से दुखी हूं. उन्हें सभी याद करेंगे. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे. ओम शांति
ईमानदारी के लिए जाने जाते थे मनोहर पर्रिकर :राजनाथ सिंह
गोवा के मुख्यमंत्री और मेरे दोस्त मनोहर पर्रिकर की निधनक की खबर सुनकर दुखी हूं. वे अपनी ईमानदारी और सादगी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने पूरी मेहनत से गोवा और देश की सेवा की है. उनके परिवार के लिए मैं संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
सभी पार्टियों के बीच पर्रिकर की इज्जत थी: राहुल गांधी
श्री मनोहर पर्रिकर जी के निधन से मैं दुखी हूं. उन्होंने एक साल तक बहादुरी से इस बीमारी से संघर्ष किया. सभी पार्टियों में उनकी इज्जत थी. वो गोवा के सबसे पसंदीदा बेटे थे. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं: उमर अब्दुल्ला
मनोहर पर्रिकर साहब के परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. उनकी बेवक्त मौत से जो खालीपन पैदा हुआ है, उसे भरना मुश्किल होगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे
उमर अब्दुल्ला
सुशील राजनीति का चेहरा खो गया: नितिन गडकरी
नहीं रहे पर्रिकर
गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का पैनक्रियाटिक कैंसर के चलते 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. राष्ट्रपति ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर भी साझा की है.
पर्रिकर का लंबे वक्त तक न्यूयॉर्क में इलाज चला था. इसके बाद वो दिल्ली के एम्स में भर्ती रहे. बाद में वे गोवा वापस लौट गए. शनिवार को उनकी हालत बिगड़ गई थी.
उनके योगदान को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी: PM
एक असली देशभक्त और काबिल प्रशासक, उनकी सभी तारीफ करते थे. देश के लिए उनकी त्रुटिहीन सेवा को आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी. उनके निधन से मैं दुखी हूं.
प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, ‘श्री पर्रिकर आधुनिक गोवा के निर्माता हैं. उनके सरल व्यक्तित्व और उन तक आसान पहुंच ने उन्हें सालों तक गोवा का नेता बनाए रखा. उनकी लोकहित की नीतियों की वजह गोवा को विकास की बड़ी ऊंचाइयां मिलीं.’
पर्रिकर की राजनीतिक यात्रा
मनोहर पर्रिकर का जन्म 13 दिसंबर 1955 को गोवा के मापुसा गांव में हुआ था.
आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले पर्रिकर छात्र जीवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ गए थे.
साल 1994 में गोवा की पणजी विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर पर्रिकर पहली बार विधायक बने थे. मनोहर पर्रिकर साल 2000 में पहली बार गोवा के मुख्यमंत्री बने और वह 2002 तक इस पद पर रहे.
2002 में ही पर्रिकर दोबारा गोवा के मुख्यमंत्री बने और 2005 में बीजेपी के सत्ता से बाहर होने तक वह इस पद पर रहे.
2012 में बीजेपी के सत्ता में लौटने पर पर्रिकर एक बार फिर गोवा के मुख्यमंत्री बने. साल 2014 में केंद्र में बीजेपी की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनी. इस सरकार में मनोहर पर्रिकर को रक्षा मंत्री बनाया गया. वह 2017 तक इस पद पर रहे.
2017 में मनोहर पर्रिकर एक बार फिर गोवा के मुख्यमंत्री बने.
गोवा के राजनीतिक समीकरण
पर्रिकर की हालत शनिवार को काफी बिगड़ गई थी. इसके बाद से ही गोवा में राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. कांग्रेस ने भी शनिवार को सरकार बनाने का दावा किया था. इस बारे में पार्टी ने गवर्नर को भी लेटर लिखा था. पर्रिकर की बिगड़ती हालत के बीच बीजेपी ने अगले सीएम की तलाश भी शुरु कर दी है.
हाल में केवल 37 विधायक हैं. दो विधायकों ने सदन से इस्तीफा दे दिया था. वहीं एक विधायक की मौत हो चुकी है.
फिलहाल कांग्रेस के पास 14 विधायक हैं. पार्टी ने विधानसभा चुनावों में 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन दो विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली.
बीजेपी के पास फिलहाल 13 विधायक हैं. पार्टी ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी, एमजीपी और एक निर्दलीय विधायक के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
मनोहर पर्रिकर की हालत बेहद नाजुक
पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के हालत बेहद नाजुक चल रही है. वे पैनक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे हैं. सीएम ऑफिस की तरफ से इस बारे में बयान भी जारी हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)