advertisement
केंद्रीय सूचना ने आदेश दिया है कि नाथूराम गोडसे के बयान समेत महात्मा गांधी की हत्या से जुड़े सारे दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं. आयोग के मुताबिक इन दस्तावेजों को नेशनल आर्काइव की वेबसाइट पर जारी किया जाए.
नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. याचिका दायर करने वाले आशुतोष बंसल ने दिल्ली पुलिस से इस हत्याकांड की चार्जशीट, गोडसे के बयान समेत दूसरी जानकारी मांगी है.
दिल्ली पुलिस ने उनके आवेदन को नेशनल आर्काइव के पास भेज दिया था. पुलिस का कहना था कि रिकॉर्ड नेशनल आर्काइव को सौंप दिया गया है. वहीं नेशनल आर्काइव ने बंसल से कहा कि वो रिकॉर्ड देखकर खुद ही सूचना प्राप्त कर लें. सूचना हासिल करने में असफल रहे बंसल केंद्रीय सूचना आयोग पहुंचे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)