advertisement
अमृतसर (Amritsar) के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में कथित रूप से बेअदबी की कोशिश के बाद 18 दिसंबर को भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. अमृतसर के पुलिस उपायुक्त (DCP) परमिंदर सिंह भंडाल ने इस खबर की पुष्टि की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उक्त व्यक्ति रोजाना होने वाली शाम की प्रार्थना के दौरान स्वर्ण मंदिर के अंदर रेलिंग पर कूद गया और सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के सामने रखी तलवार को छूने की कोशिश की थी. वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया और पीट-पीटकर मार डाला.
ANI की रिपोर्ट के अनुसार DCP परमिंदर सिंह भंडाल ने कहा कि,
DCP ने आगे बताया कि “वो अकेला था. सभी जानकारी जुटाकर खुलासा किया जाएगा, क्योंकि इलाके में बहुत सारे सीसीटीवी कैमरे हैं और हमारी टीम सतर्क है, फुटेज देखी जा रही है. पोस्टमार्टम कल किया जाएगा. हम सत्यापित करेंगे कि वो कहां से था”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)