धूमधाम से विदा हुए लालबाग के राजा

12 फीट ऊंचे गजानन लाल बाग के राजा को मन्नतों का गणपति भी कहा जाता है.

द क्विंट
भारत
Updated:
मुंबई लाल बाग के राजा (फोटो: ANI) 
i
मुंबई लाल बाग के राजा (फोटो: ANI) 
null

advertisement

मुंबई में आज गणेश उत्सव के आखिरी दिन लाल बाग के राजा को विदाई दी गई. इस विसर्जन के लिए हजारों की संख्या में लोग लालबाग के राजा की एक झलक पाने के लिए घंटों तक सड़क पर खड़े रहे. इस दौरान कई सिलेब्रिटी भी बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे.

आइये आप को लिए चलते हैं सिधे बप्पा के विसर्जन में

कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

मुंबई में विसर्जन के लिए सड़कों पर उमड़े लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं. करीब 50 हजार पुलिसकर्मियों को इस काम में लगाया गया है. इसके अलावा ड्रॉन कैमरे और हेलिकॉप्टर से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Sep 2016,01:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT