advertisement
छत्तीसगढ़ के असाना गांव में काजल राव नाम की एक महिला ने एक मिसाल कायम की ही है. उन्होंने टॉयलेट बनवाने के लिए अपने जेवर गिरवी रख दिए. वो गिरवी रखने से मिले पैसों से गांव की महिलाओं के साथ 100 से ज्यादा टॉयलेट बनवाएंगी.
काजल पहले भी अपने कुछ गहने बेच चुकी हैं. उनका कहना है कि शौचालय ज्यादा जरूरी है. जो पैसे वो इस तरह से जुटाती हैं, उनसे वह ईंटे बनवाती हैं, जो बाद में टॉयलेट बनवाने के काम आती हैं.
अपने इस काम के बारे में काजल कहती हैं:
काजल की इस पहल के बाद जशपुर की कलेक्टर ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है.
उम्मीद की जा रही है कि इस तरह की पहल से 'स्वच्छ भारत' मिशन आगे बढ़ेगा, जो समाज के लिए लाभकारी साबित होगा.
(इनपुट ANI से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)