advertisement
गूगल हर खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए डूडल बनाता है. नया साल आने में कुछ ही घंटे बाकि हैं. ऐसे में गूगल ने इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए New Year's Eve 2019 नाम का एक गूगल डूडल बनाया है. गूगल डूडल में Froggy (गूगल का मौसम बताने वाला मेढ़क) दिख रहा है, जो आतिशबाजी की तरफ देख रहा है. उसके पास एक चिड़िया भी बैठी हुई, जिसने पार्टी करने वाली टोपी पहनी हुई है. जो लोग मोबाइल पर मौसम की जानकारी सर्च करते हैं, उन्हें Froggy (फ्रॉगी) के बारे में जानकारी होगी.
नए साल की पूर्व संध्या पर बने गूगल डूडल में आतिशबाजी अलग-अलग रंगों जैसे लाल, नीले, गुलाबी, हरे और नीले रंग में नजर आ रही है. गूगल डूडल में कुछ बिल्डिंग्स भी दिखाई पड़ रही है. गूगल की ओर से बनाए जाने वाले डूडल लोगों को खूब पसंद आते हैं.
इस गूगल डूडल पर क्लिक करने पर आपको न्यू ईयर ईव से संबंधित जानकारी मिल जाएगी. लोग आमतौर पर किसी भी नई चीज के स्वागत पर आतिशबाजी करते हैं, ऐसे में गूगल ने भी इसी चीज को अपने डूडल में दिखाया है.
इसके पहले गूगल ने 25 दिसंबर यानि क्रिसमस डे पर गूगल डूडल बनाया था. इस गूगल डूडल पर क्लिक करने से पहले ‘हैपी हॉलिडेज’ लिखा नजर आ रहा था. इस डूडल में दो कुर्सियों पर सैंटा क्लॉज बैठे हुए थे. इसके अलावा गूगल के L अक्षर पर क्रिसमस ट्री बनाया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)