Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019New Year’s 2019 Eve: नए साल के जश्न के लिए गूगल ने बनाया खास डूडल 

New Year’s 2019 Eve: नए साल के जश्न के लिए गूगल ने बनाया खास डूडल 

गूगल डूडल पर क्लिक करने पर आपको न्यू ईयर ईव से संबंधित जानकारी मिल जाएगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Google Doodle Happy New Year’s Eve 2019. नए साल की पूर्व शाम को लेकर गूगल ने डूडल बनाया है.
i
Google Doodle Happy New Year’s Eve 2019. नए साल की पूर्व शाम को लेकर गूगल ने डूडल बनाया है.
(फोटो- Google)

advertisement

गूगल हर खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए डूडल बनाता है. नया साल आने में कुछ ही घंटे बाकि हैं. ऐसे में गूगल ने इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए New Year's Eve 2019 नाम का एक गूगल डूडल बनाया है. गूगल डूडल में Froggy (गूगल का मौसम बताने वाला मेढ़क) दिख रहा है, जो आतिशबाजी की तरफ देख रहा है. उसके पास एक चिड़िया भी बैठी हुई, जिसने पार्टी करने वाली टोपी पहनी हुई है. जो लोग मोबाइल पर मौसम की जानकारी सर्च करते हैं, उन्हें Froggy (फ्रॉगी) के बारे में जानकारी होगी.

Google Doodle में क्या खास

नए साल की पूर्व संध्या पर बने गूगल डूडल में आतिशबाजी अलग-अलग रंगों जैसे लाल, नीले, गुलाबी, हरे और नीले रंग में नजर आ रही है. गूगल डूडल में कुछ बिल्डिंग्स भी दिखाई पड़ रही है. गूगल की ओर से बनाए जाने वाले डूडल लोगों को खूब पसंद आते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस गूगल डूडल पर क्लिक करने पर आपको न्यू ईयर ईव से संबंधित जानकारी मिल जाएगी. लोग आमतौर पर किसी भी नई चीज के स्वागत पर आतिशबाजी करते हैं, ऐसे में गूगल ने भी इसी चीज को अपने डूडल में दिखाया है.

क्रिसमस डे पर भी बना था गूगल डूडल

इसके पहले गूगल ने 25 दिसंबर यानि क्रिसमस डे पर गूगल डूडल बनाया था. इस गूगल डूडल पर क्लिक करने से पहले ‘हैपी हॉलिडेज’ लिखा नजर आ रहा था. इस डूडल में दो कुर्सियों पर सैंटा क्लॉज बैठे हुए थे. इसके अलावा गूगल के L अक्षर पर क्रिसमस ट्री बनाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT