advertisement
भारत में बेरोजगारी की समस्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. सरकारें दावा कर रही हैं कि देश में करोड़ों नौकरियां पैदा हो रही हैं लेकिन गूगल बाबा कुछ और आंकड़ा पेश कर रहे हैं. गूगल की मानें तो पिछले साल जो सबसे ज्यादा की-वर्ड सर्च किया गया है वो है, 'jobs near me' इससे ये पता चलता है कि लोगों को अपने आसपास के इलाकों में रोजगार की तलाश है. हालांकि ऐसा नहीं है कि ये की-वर्ड पहले सर्च न किया गया हो बल्कि हैरानी वाली बात ये कि पिछले साल जिस तरह से लोगों ने नौकरी के लिए गूगल सर्च किया उससे पिछले 4 सालों का रिकॉर्ड टूट गया.
दिलचस्प बात ये है कि गूगल पर इस ‘jobs near me’ वाले की-वर्ड को 2014 के बाद से काफी तेजी से सर्च किया गया है. आंकड़े बताते हैं कि जनवरी 2004 से लेकर दिसंबर 2018 के बीच के गूगल सर्चिंग के ग्राफ पर नजर डालें तो पता चलेगा कि जनवरी 2004 से मई 2014 के बीच इस ग्राफ की लाइन एकदम सीधी थी इसका मतलब है कि ये की-वर्ड् ज्यादा सर्च नहीं हुआ था. लेकिन, साल 2014 के बाद से इस की-वर्ड ने ग्राफ में तेजी से उछाल मारी.
रिसर्च के मुताबिक ‘jobs near me’ वाले की-वर्ड को ज्यादातर शहरी और इंडस्ट्रियल इलाकों में सर्च किया गया. पिछले 15 सालों के डेटा पर जाएं तो ये की-वर्ड सबसे ज्यादा सिकंदराबाद इलाके में सर्च किया गया. उसके बाद थाणे, नवी मुंबई, फरीदाबाद, गाजियाबाद, पिंपरी चिंचवड, विशाखापटनम, बेंगलुरू, हैदराबाद और गुरुग्राम में नौकरी की तलाश हुई.
बीते अप्रैल में गूगल ने अपने बयान में कहा था कि, “ 2017 के क्वार्टर-4 में हमने पिछले साल के मुकाबले 45 प्रतिशत से ज्यादा का जॉब सर्च उछाल देखा. 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने मोबाइल पर जॉब सर्च की, ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में ज्यादातर लोग मोबाइल से ही इंटरनेट का प्रयोग करते हैं. और मोबाइल पर यूं लोगों का जॉब सर्च करना साल दर साल 90 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है”.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)