Google Trends 2017: सनी लियोनी नंबर 1 हिरोइन, आधार-PAN टॉप पर

Google ने साल 2017 में अपने टॉप ट्रेंड सबजेक्ट्स की लिस्ट आउट कर दी है और उसमें सबसे ऊपर ‘बाहुबली-2’ का नाम है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सनी लियोनी से बाहुबली तक...2017 में क्या कहता है गूगल का ट्रेंड?
i
सनी लियोनी से बाहुबली तक...2017 में क्या कहता है गूगल का ट्रेंड?
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

अभी थोड़े दिन पहले खबर आई थी कि साल 2017 में फेसबुक पर सबसे ज्यादा चर्चा ‘बाहुबली-2’ के बारे में की गई और अब गूगल ने भी अपने आंकड़ों में इस फिल्म को सबसे ऊपर बताया है. जी हां, गूगल ने साल 2017 में अपने टॉप ट्रेंड सबजेक्ट्स की लिस्ट आउट कर दी है और उसमें सबसे ऊपर ‘बाहुबली-2’ का नाम है.

प्रभास- अनुष्का बाहुबली 2 के एक सीन में(फिल्म स्टिल)

इस फिल्म को लेकर गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. दूसरे नंबर पर रही क्रिकेट लीग आईपीएल. इंडियन प्रेमियर लीग के अपडेट, चक्कलस, टीमें और खिलाड़ियों के बारे में खूब सर्च किया गया. गूगल की दुनिया में आईपीएल सीजन 2017 खूब छाया रहा.

सभी आईपीएल टीमों के कैप्टन. (फोटो: Twitter)

तीसरा नंबर भी क्रिकेट के ही नाम पर है. गूगल पर live cricket score खूब सर्च किया गया. साल 2017 में टीम इंडिया का प्रदर्शन यादगार रहा. ऐसे में हर एक आदमी के पास जब हाथ में मोबाइल है तो वो चाहे ऑफिस में हो या फिर बस में या फिर किसी मीटिंग में, लाइव स्कोर जानने के लिए वो गूगल का ही सहारा लेता है.

जीत के बाद खुशी मनाते इंडियन क्रिकेटर (Photo: Twitter/@BCCI)

चौथे नंबर पर फिर से बॉलीवुड ने एंट्री मारी. आमिर कान की फिल्म दंगल गूगल पर चौथे नंबर पर रही. इस फिल्म ने देश में ही किया विदेशों में भी झंडे गाड़े हैं और वर्ल्ड लेवल पर भारतीय सिनेमा का नाम रोशन किया. दंगल मूवी और इसके नए नवेले स्टार आज भी इस फिल्म के जरिए ही जाने जाते हैं.

‘दंगल’ का स्क्रीनग्रैब

इस लिस्ट में 5वें नंबर भी बॉलीवुड को ही मिला. साल की कुछ सबसे खराब फिल्मों में से एक हाफ गर्लफ्रैंड के बारे में भी गूगल पर खूब सर्च किया गया. इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म ने अपने रिलीज होने से पहले मार्केट में खूब buzz क्रिएट किया था लेकिन बड़े पर्दे पर उतरते ही ऐसे धड़ाम से गिरी कि फिल्म कितनी खराब है, ये पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया. ऐसे में 5वें नंबर पर हाफ गर्लफ्रैंड की एंट्री ज्यादा हैरान नहीं करती

फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का पोस्टर ( फोटो: Twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एंटरटेनर की लिस्ट में सनी लियोनी सबसे आगे

(फोटो: Google)

साल 2017 में एंटरटेनर की लिस्ट में सबसे ज्यादा सनी लियोनी को सर्च किया गया. लियोनी के दीवानों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. तो वहीं बिगबॉस की प्रतियोगी अर्शी खान ने इस लिस्ट में जबरदस्त एंट्री मारते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया.

बिगबॉस 2017 की प्रतिभागी अर्शी खान

Near me... में सबसे आगे पोस्टऑफिस

(फोटो: Google)

गूगल पर near me के मामले में पोस्टऑफिस सबसे ज्यादा ढूंढे गए. ये काफी दिलचस्प है क्योंकि अक्सर लोग मूवी थिएटर near me या फिर कॉफीशॉप near me ढूंढते हैं. ऐसे में इस लिस्ट में टॉप पर पोस्टऑफिस का नाम काफी हैरान करने वाला है.

गाने की लिस्ट में हवा..हवा टॉप पर

(फोटो: Google)

पूरे साल भर हम लोग ‘मेरे रश्के कमर’ गाना सुनते रहे लेकिन जब गूगल ने अपनी टॉप ट्रेंड लिस्ट बनाई तो उसमें ‘हवा..हवा’ सबसे आगे निकल गया.

आधार और पैन कार्ड की जोड़ी यहां भी टॉप पर

(फोटो: Google)

साल 2017 का सबसे बड़ा प्रश्न रहा कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे जोड़ें. खैर ये बात तो पक्की है क्योंकि हम सभी ने ये किया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जियो फोन रहा.

what is GST? टॉप पर

(फोटो: Google)

वहीं लोगों को जिस चीज को समझने के लिए गूगल पर सबसे ज्यादा दिमाग खपाना पड़ा वो है जीएसटी. ‘What is’ की लिस्ट में जीएसटी टॉप पर और बिटकॉइन दूसरे स्थान पर रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Dec 2017,06:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT