advertisement
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम
इन दिनों देश में सिटिजन अमेंडमेंट बिल पर खूब बवाल हो रहा है. इससे पहले कश्मीर, आर्टिकल 370 और NRC की खूब चर्चा रही थी. चाय की टपरी से लेकर ड्राइंग रूम तक, क्रिकेट और राजनीति पर चर्चा करने में भारतीय चैंपियन हैं ही... लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय सिटिजन्स में से नेटिजन्स ने 2019 में सबसे ज्यादा किस विषय के बारे में सोचा और उसे गूगल पर ढूंढा?
अखबारों और खासकर न्यूज चैनलों को देखें तो यही लगता है कि भारत में राजनीति और क्राइम ही बिकता है, लेकिन गूगल सर्च की ओवलऑल कैटेगरी के मुताबिक भारतीयों ने 2019 में क्रिकेट के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया. इस साल देश में आम चुनाव हुए, लेकिन फिर भी क्रिकेट अव्वल रहा. देश के जिस 'चंद्रयान 2' पर दुनियाभर की निगाहें टिकी थीं, ISRO का वो मिशन वो ओवरऑल कैटेगरी में तीसरे स्थान पर रहा.
चैनल से लेकर अखबारों के फ्रंट पेज तक मोदीमय रहते हैं, लेकिन ताज्जुब पर्सनैलिटी सर्च के टॉप 10 में पीएम मोदी का नाम किसी भी नंबर पर नहीं है. नंबर वन पर हैं पाकिस्तान को ठेंगा दिखाकर, उसी के गढ़ से वतन लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान तक इस लिस्ट में नहीं है. हालांकि, इस लिस्ट में 'हाउज द जोश' वाले विकी कौशल जरूर हैं. इस लिस्ट में हिमेश रेशमिया की फेवरेट सिंगर रानु मंडल भी हैं, 7वें नंबर पर. बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में नहीं हैं, लेकिन 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 2' से डेब्यू करने वालीं तारा सुतारिया जरूर हैं. तारा इस लिस्ट में 8वें नंबर पर रहीं.
How To सर्च देखकर लगता है लोकसभा चुनाव और चुनाव आयोग के वोटिंग को लेकर जागरूकता अभियान ने असर दिखाया है. लोग वोटिंग के बारे में जानना चाहते हैं, क्योंकि How To सेक्शन में तीन जगहों पर वोटिंग या उससे जुड़े ट्रेंड ही हैं. पहले नंबर पर है How To Vote (वोट कैसे करें), तीसरे नंबर पर है How To Check Name In Voter List (वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें) और 9वें नंबर पर है कि पोलिंग बूथ कैसे जानें.
इसके अलावा दूसरे नंबर पर वो है, जिसके मैसेज से आपका फोन इनबॉक्स भर गया होगा, यानी कि पैन को आधार से लिंक कैसे करें. छठे नंबर पर वो टेंशन रही, जो आपको और हमको होली के दिन होती है- How To Remove Holi Color. सातवें नंबर पर है कि पबजी कैसे खेलें.
सबसे मजेदार सर्च दिखा Near Me कैटेगरी में. हम सोचते थे कि गूगल पर इस कैटेगरी में जाकर अपने आसपास कोई रेस्टोरेंट ढूंढते होंगे, कपड़े की दुकान या ऐसी कोई और चीज ढूंढते होंगे, लेकिन इस कैटेगरी में लोगों ने 2019 में सबसे ज्यादा डांस क्लास ढूंढी.
गूगल पर टॉप सर्चेज को देखकर एक बात तो तय है कि खबरों की दुनिया में भले ही शोर, गुस्सा और मारामारी है, नेट की दुनिया में बसने वाला हिंदुस्तानी राजनीति से ज्यादा स्पोर्ट्स, डांस और फिल्मों पर बात करना ज्यादा पसंद करता है..
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)