Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खबरिया चैनलों पर झूठा शोर है, देश की ‘चिंता’ कुछ और है

खबरिया चैनलों पर झूठा शोर है, देश की ‘चिंता’ कुछ और है

गूगल पर भारतीयों ने इस साल क्या किया सबसे ज्यादा सर्च?

अभय कुमार सिंह
भारत
Updated:
Top 10 Movies, Songs, Celebrity Searched on Google in 2019: गूगल पर भारतीयों ने इस साल क्या किया सबसे ज्यादा सर्च?
i
Top 10 Movies, Songs, Celebrity Searched on Google in 2019: गूगल पर भारतीयों ने इस साल क्या किया सबसे ज्यादा सर्च?
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम

इन दिनों देश में सिटिजन अमेंडमेंट बिल पर खूब बवाल हो रहा है. इससे पहले कश्मीर, आर्टिकल 370 और NRC की खूब चर्चा रही थी. चाय की टपरी से लेकर ड्राइंग रूम तक, क्रिकेट और राजनीति पर चर्चा करने में भारतीय चैंपियन हैं ही... लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय सिटिजन्स में से नेटिजन्स ने 2019 में सबसे ज्यादा किस विषय के बारे में सोचा और उसे गूगल पर ढूंढा?

गूगल ने 2019 में इंडिया में सबसे ज्यादा सर्च हुई चीजों की जो लिस्ट जारी की है, उसे देखकर अंदाजा लगता है कि देश के 50-60 करोड़ लोगों के दिमाग में देश के ये गर्माते मुद्दे नहीं, बल्कि कुछ और ही चल रहा है.

अखबारों और खासकर न्यूज चैनलों को देखें तो यही लगता है कि भारत में राजनीति और क्राइम ही बिकता है, लेकिन गूगल सर्च की ओवलऑल कैटेगरी के मुताबिक भारतीयों ने 2019 में क्रिकेट के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया. इस साल देश में आम चुनाव हुए, लेकिन फिर भी क्रिकेट अव्वल रहा. देश के जिस 'चंद्रयान 2' पर दुनियाभर की निगाहें टिकी थीं, ISRO का वो मिशन वो ओवरऑल कैटेगरी में तीसरे स्थान पर रहा.

खबरिया चैनलों का प्राइम टाइम देखकर लगता है कि देश में कोहराम मचा है लेकिन पब्लिक तो पिक्चरों में मस्त है. साल 2019 के ओवरऑल टॉप 10 सर्च में से 4 ट्रेंडिंग टॉपिक फिल्में है- चौथे पर ‘कबीर सिंह’, पांचवें पर ‘एवेंजर्स: एंडगेम’, आठवें पर ‘जोकर’ और नौवें पर ‘कैप्टन मार्वल’. टॉप 10 में चार फिल्में और उसमें से तीन हॉलीवुड कीं. इससे देखकर तो यही लग रहा है कि अपने देश के इंटरनेट यूजर को बॉलीवुड से ज्यादा दिलचस्पी हॉलीवुड में दिख रही है.
(स्क्रीनशॉट: गूगल)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टॉप 10 पर्सनैलिटी में नहीं मोदी, सलमान

चैनल से लेकर अखबारों के फ्रंट पेज तक मोदीमय रहते हैं, लेकिन ताज्जुब पर्सनैलिटी सर्च के टॉप 10 में पीएम मोदी का नाम किसी भी नंबर पर नहीं है. नंबर वन पर हैं पाकिस्तान को ठेंगा दिखाकर, उसी के गढ़ से वतन लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान तक इस लिस्ट में नहीं है. हालांकि, इस लिस्ट में 'हाउज द जोश' वाले विकी कौशल जरूर हैं. इस लिस्ट में हिमेश रेशमिया की फेवरेट सिंगर रानु मंडल भी हैं, 7वें नंबर पर. बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण इस लिस्ट में नहीं हैं, लेकिन 'स्टूडेंट ऑफ ईयर 2' से डेब्यू करने वालीं तारा सुतारिया जरूर हैं. तारा इस लिस्ट में 8वें नंबर पर रहीं.

(स्क्रीनशॉट: गूगल)

भारतीयों ने क्या सीखा?

How To सर्च देखकर लगता है लोकसभा चुनाव और चुनाव आयोग के वोटिंग को लेकर जागरूकता अभियान ने असर दिखाया है. लोग वोटिंग के बारे में जानना चाहते हैं, क्योंकि How To सेक्शन में तीन जगहों पर वोटिंग या उससे जुड़े ट्रेंड ही हैं. पहले नंबर पर है How To Vote (वोट कैसे करें), तीसरे नंबर पर है How To Check Name In Voter List (वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें) और 9वें नंबर पर है कि पोलिंग बूथ कैसे जानें.

इसके अलावा दूसरे नंबर पर वो है, जिसके मैसेज से आपका फोन इनबॉक्स भर गया होगा, यानी कि पैन को आधार से लिंक कैसे करें. छठे नंबर पर वो टेंशन रही, जो आपको और हमको होली के दिन होती है- How To Remove Holi Color. सातवें नंबर पर है कि पबजी कैसे खेलें.

सबसे मजेदार सर्च दिखा Near Me कैटेगरी में. हम सोचते थे कि गूगल पर इस कैटेगरी में जाकर अपने आसपास कोई रेस्टोरेंट ढूंढते होंगे, कपड़े की दुकान या ऐसी कोई और चीज ढूंढते होंगे, लेकिन इस कैटेगरी में लोगों ने 2019 में सबसे ज्यादा डांस क्लास ढूंढी.

(स्क्रीनशॉट: गूगल)

गूगल पर टॉप सर्चेज को देखकर एक बात तो तय है कि खबरों की दुनिया में भले ही शोर, गुस्सा और मारामारी है, नेट की दुनिया में बसने वाला हिंदुस्तानी राजनीति से ज्यादा स्पोर्ट्स, डांस और फिल्मों पर बात करना ज्यादा पसंद करता है..

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Dec 2019,11:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT