advertisement
इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने आज मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने होम पेज डूडल को एनीमेटिड किरदारों की बजाय असल महिलाओं की उपस्थिति से सजाया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को पूरी दुनिया में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य महिलाओं को प्रेरित करना और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना है.
गूगल ने अपने होम पेज पर एक छोटी सी वीडियो पोस्ट की. इसमें कुछ महिलाएं व युवतियां अपनी महत्वकांक्षाओं को ‘मैं एक दिन ऐसा करूंगी’ कहकर बयां कर रही हैं.
इस डूडल की सह-निर्माता लियात बेन-राफेल ने न्यूज वेबसाइट ‘मिरर’ को बताया कि उनके लिए डूडल के वीडियो में एनीमेटिड किरदारों की बजाय असली चेहरों को लेना जरूरी था. आमतौर पर डूडल में एनीमेटिड किरदार दिखते हैं.
गूगल यूजर्स इस वीडियो को होम पेज पर प्ले बटन पर क्लिक कर देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)