advertisement
श्री गोरक्षनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले के अभियुक्त मुर्तजा से UP ATS द्वारा पूछताछ की गई, जिसमें आतंकी संगठन ISIS के एक्टिविस्ट से सम्पर्क में होने की बात सामने आई है. एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि 3 अप्रैल को अभियुक्त अहमद मुर्तजा अब्बासी ने श्री गोरक्षनाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था. इस संबंध में गोरखपुर जिले के थाना गोरखनाथ में उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया.
उन्होंने आगे बताया कि अभियोग की विवेचना 5 अप्रैल को यूपी एटीएस के द्वारा की गई. एटीएस द्वारा मुर्तजा से विस्तृत पूछताछ की गई तथा अभियुक्त के पास से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का डेटा विश्लेषण किया गया.
उन्होंने आगे बताया कि अभियुक्त सोशल मीडिया के माध्यम से ISIS के संपर्क में था. इसके अलावा वो सोशल मीडिया के जरिए आतंकवादी प्रोपेगेंडा के समक्ष वर्ष 2013 में संसारुल तौहीद की शपथ ली थी. अभियुक्त द्वारा 2020 में आईएसआईएस की फिर से शपथ ली गई.
एडीजी ने कहा कि अभियुक्त अपने बैंक अकाउंट्स के माध्यम से लगभग साढ़े आठ लाख भारतीय रूपए यूरोप औऱ अमेरिका के समर्थकों के माध्यम से आतंकवादी गतिविधियों के लिए भेजा गया. अभियुक्त द्वारा आतंकवादी कार्य करने के उद्देश्य से विभिन्न आग्नेयास्त्रों के वीडियो को देखा और पढ़ा गया. उसके बाद उसने प्रैक्टिस की जिससे हथियार मिलने पर ऐसा काम किया जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)