advertisement
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 10 अगस्त की रात को ऑक्सिजन की सप्लाई कटने की वजह से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी. उस मामले को लेकर अब एसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ उस वक्त बीआरडी कॉलेज के प्रिंसिपल रहे राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों को कानपुर से हिरासत में लिया गया. अब एसटीएफ की टीम पति-पत्नी को गोरखपुर लेकर जा रही है.
यूपी पुलिस ने बीआरडी अस्पताल के डॉक्टर कफील अहमद की गिरफ्तारी के लिए राजघाट में मौजूद उनके घर पर सोमवार को छापा मारा लेकिन डॉ कफील अपने घर में नहीं मिले. जिस वक्त बच्चों की मौत हुई थी, उस वक्त डॉ. कफील इंसेफलाइटिस वॉर्ड के इंचार्ज थे. डॉ कफील को उनका काम ठीक से न करने पर सरकार ने बर्खास्त कर दिया था.
प्रिंसिपल, उनकी पत्नी और डॉ कफील के अलावा ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी पुष्पा सेल्स के दो अधिकारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें कि बीआरडी अस्पताल में 7 अगस्त के बाद दिमागी बुखार से पीड़ित 60 से ज्यादा बच्चों की 5 दिन के भीतर मौत हो गई थी. बच्चों के मरने के पीछे ऑक्सीजन सप्लाई का कट जाना मुख्य वजह मानी जा रही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)