advertisement
गोरखा जन मुक्ति मोर्चा (GJM) ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार से अनिश्चितकालीन बंद की घोषणा की है. सेना ने शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला मुख्यालयों के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैगमार्च किया है.
राज्य सरकार की नई भाषा नीति और अलग गोरखालैंड बनाये जाने की मांग को लेकर इस बंद का आयोजन किया जा रहा है. गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने इसके पहले शुक्रवार को 12 घंटे का बंद बुलाया था.
अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का आंदोलन गुरुवार को उग्र हो गया था. उस उग्र आंदोलनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
आंदोलनकारियों ने गुरूवार को कई वाहनों में आग लगा दिया था. आंदोलनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया था, जिससे कई पुलिसवाले घायल हो गये थे. दार्जिलिंग में सीआरपीएफ के जवानों की 3 बटालियन की तैनाती की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)