Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019असम में तेल की आग पर मीडिया चुप,सरकार अंसवेदनशील: 10 तस्वीरें

असम में तेल की आग पर मीडिया चुप,सरकार अंसवेदनशील: 10 तस्वीरें

असम में 12 दिन पहले गैस लीक हुई थी, अब चार दिन से वहां आग जल रही है

अलीज़ा नूर
भारत
Updated:
फोटो: दिगांता राजखोवा
i
null
फोटो: दिगांता राजखोवा

advertisement

असम के तिनसुकिया के आसपास रहने वाले लोगों ने द क्विंट को बताया कि दो दिन से आग ज्यादा तेज हो गई है. लेकिन इसकी मीडिया कवरेज नहीं हो रही है. बता दें यहां तेल के कुंए में आग लगने का 12 जून को चौथा दिन हो गया है.

स्थिति को ज्यादा बेहतर ढंग से लाने के लिए क्विंट ने यहां कुछ लोगों से बात की.

असम में फ्रीलांस फोटो जर्नलिस्ट दिगंता राजखोवा बताते हैं, ''स्थानीय लोग पिछले 13 दिन से, गैस लीक के बाद से ही डर के साये में रह रहे हैं. लीकेज को नियंत्रित करने में OIL (ऑयल इंडिया लिमिटेड) ने दो बहादुर जाबांजों को खो दिया. स्थानीय लोगों की आंखे लाला हैं, मैं नहीं जानता कि यह आग की वजह से है या उनके आंसुओं की वजह से.''

आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से देखी जा सकती हैंफोटो: दिगांता राजखोवा
यहां OIC द्वारा प्रबंधित एक कुएं में आग लगी हैफोटो: दिगांता राजखोवा

तेल के कुओं की नहीं है अनुमति

तिनसुकिया जिले के बाघजन गांव में 27 मई को OIC द्वारा प्रबंधित तेल के कुएं में से गैस का रिसाव होने लगा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र ने मई में इस क्षेत्र में खुदाई की अनुमति दी थी.

लेकिन पर्यावरण कार्यकर्ता निरंता गोहेन इसका विरोध करते हैं, वह आग का सारा दोष सरकार और ऑयल इंडिया की लापरवाही को बताते हैं.

उन्होंने क्विंट से कहा ''तेल के कुएं की वैधानिकता पर विवाद है. क्योंकि कुएं के लिए एनवॉयरनमेंटल क्लीयरेंस नहीं ली गई. दूसरी बात यह तेल का कुआं नेशनल पार्क से कुछ ही दूरी पर है, जो पर्यावरणीय दृष्टि से बहुत ही संवेदनशील इलाका है. उन्हें एक किलोमीटर में किसी तरह के तेल के कुएं की खुदाई करने की अनुमति नहीं है.''

स्थानीय लोग आग पर मीडिया की चुप्पी से बेहद नाराज हैंफोटो: दिगांता राजखोवा
पर्यावरण कार्यकर्ता निहंता गोहेन के मुताबिक इलाकेमें तेल के कुओं की अनुमति नहीं हैफोटो: दिगांता राजखोवा
आग को बेबसी से देखते स्थानीय लोगफोटो: दिगांता राजखोवा

बढ़ रही है आग

तिनसुकिया जिले के पास के कस्बे में रहने वाली फातिमा नकवी बताती हैं कि ''50-60 किलोमीटर दूर से भी बाघजन की आग देखी जा सकती है. यह इतनी ही खतरनाक हो चुकी और ज्यादा भयावह होती ही जा रही है.''

50-60 किलोमीटर दूर से भी देखी जा सकती है बाघजन की आगफोटो: दिगांता राजखोवा
आग बुझाने के क्रम में ऑयल इंडिया के दो जांबाज भी जान गंवा चुके हैंफोटो: दिगांता राजखोवा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मीडिया कवरेज कहां है?

नकवी ने बताया कि असम में लोग मीडिया से काफी नाराज हैं. क्योंकि इस घटना को उतनी कवरेज नहीं मिली. नकवी कहती हैं, ''यह कई दिन से चल रहा है. किसी को इसके बारे में पता नहीं था. कोई न्यूज चैनल या कोई भी स्थानीय लोगों को यह नहीं बता रहा है कि यह सब कब खत्म होगा.''

फोटो: दिगांता राजखोवा
फोटो: दिगांता राजखोवा

ऑयल इंडिया क्या कहती है?

आखिर इस मामले पर ऑयल इंडिया का क्या कहना है? उनकी प्रेस रिलीज के मुताबिक सिंगापुर स्थित एलर्ट डिजास्टर कंट्रोल इस आग से निपट रही है. जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, विेशेषज्ञ वहां पहुंचेगे. प्रेस रिलीज में कहा गया, ''एलर्ट के विशेषज्ञों ने OIL की तैयारी और अब तक किए काम की तारीफ की है. उन्हें विश्वास है कि जल्द ही कुएं की आग पर काबू पा लिया जाएगा, जिसमें OIL से जरूरी मदद मिलेगी.''

ऑयल इंडिया का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगाफोटो: दिगांता राजखोवा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Jun 2020,01:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT