Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जस्टिस जोसेफ बनेंगे SC के जज, कॉलेजियम की सिफारिश सरकार को मंजूर

जस्टिस जोसेफ बनेंगे SC के जज, कॉलेजियम की सिफारिश सरकार को मंजूर

6 महीने से कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच चल रहा था टकराव

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
उत्तराखंड के चीफ जस्टिस के एम जोसेफ अब दिख सकते हैं सुप्रीम कोर्ट में
i
उत्तराखंड के चीफ जस्टिस के एम जोसेफ अब दिख सकते हैं सुप्रीम कोर्ट में
(फोटोः PTI)

advertisement

उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के एम जोसेफ का सुप्रीम कोर्ट जज बनने का रास्ता साफ हो गया है. सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम की सिफारिश मंजूरी दे दी है.

जस्टिस जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट भेजे जाने के फैसले को लेकर पिछले 6 महीने से कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच टकराव देखने को मिल रहा था.

तीन जजों की सुप्रीम कोर्ट में होगी नियुक्ति

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस जोसेफ के साथ ही मद्रास हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी और ओडिशा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विनीत सरन को भी सुप्रीम कोर्ट भेजेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जस्टिस जोसेफ के नाम को कर दिया था वापस

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस जोसेफ के नाम की सिफारिश इसी साल जनवरी में की थी. लेकिन जोसेफ के नाम पर मोदी सरकार और सुप्रीम कोर्ट में सहमति नहीं होने से सरकार ने उनके नाम की फाइल लौटाते हुए दोबारा विचार करने को कहा था.

सरकार ने दलील दी थी कि देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों के जजों के वरिष्ठता क्रम में जस्टिस जोसेफ काफी नीचे आते हैं. इन जजों की वरिष्ठता का उल्लंघन कर जस्टिस जोसेफ को शीर्ष अदालत का जज बनाना ठीक नहीं होगा.

लेकिन कॉलेजियम ने जुलाई में दोबारा केंद्र सरकार के पास जस्टिस केएम जोसेफ का नाम भेजा और विचार करने को कहा. कॉलेजियम की तरफ से जस्टिस जाेसेफ को सुप्रीम कोर्ट में लाने की सिफारिश दोबारा करने के बाद उनकी एंट्री तय मानी जा रही थी. कॉलेजियम अगर दूसरी बार भी सिफारिश के बाद केंद्र को मंजूरी देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.

ये भी पढ़ें- SC कॉलेजियम ने सरकार के पास दोबारा भेजा जस्टिस जोसेफ का नाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Aug 2018,12:27 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT