Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को हड़ताल पर सरकारी बैंक कर्मचारी

मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को हड़ताल पर सरकारी बैंक कर्मचारी

निजी क्षेत्र के बैंकों में कामकाज सामान्य रहने की उम्मीद है. 

द क्विंट
भारत
Published:


(Photo: Reuters)
i
(Photo: Reuters)
null

advertisement

बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों की संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले मंगलवार 28 फरवरी को हड़ताल का आह्वान किया गया है. नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त काम करने के लिए बैंक कर्मचारियों को मुआवजा दिए जाने और दूसरी मांगों को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों ने इस हड़ताल का आह्वान किया है.

मंगलवार को बैंकों के कामकाज पर भारी असर पड़ सकता है. बता दें कि 3 दिन छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुले थे.

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिन्द्रा बैंक में कामकाज सामान्य रहने की उम्मीद है. केवल चेक क्लीयरेंस में कुछ देरी हो सकती है.

सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंकों स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया है कि अगर हड़ताल होती है तो उनकी शाखाओं में कामकाज प्रभावित हो सकता है.

कुछ बैंक संगठनों ने हड़ताल को राजनीतिक करार दिया

यूएफबीयू में शामिल दो बैंक यूनियन नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स और नेशनल आर्गनाईजेशन ऑफ बैंक आफिसर्स इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं. इन संगठनों ने हड़ताल को राजनीति से प्रभावित कदम बताया है. संगठनों का कहना है कि वह इस हड़ताल में शामिल नहीं है इसलिए इसे यूएफबीयू की हड़ताल कहना सरासर गलत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT