advertisement
बैंकिंग क्षेत्र के कर्मचारियों की संस्था यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले मंगलवार 28 फरवरी को हड़ताल का आह्वान किया गया है. नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त काम करने के लिए बैंक कर्मचारियों को मुआवजा दिए जाने और दूसरी मांगों को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों ने इस हड़ताल का आह्वान किया है.
मंगलवार को बैंकों के कामकाज पर भारी असर पड़ सकता है. बता दें कि 3 दिन छुट्टी के बाद सोमवार को बैंक खुले थे.
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिन्द्रा बैंक में कामकाज सामान्य रहने की उम्मीद है. केवल चेक क्लीयरेंस में कुछ देरी हो सकती है.
यूएफबीयू में शामिल दो बैंक यूनियन नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स और नेशनल आर्गनाईजेशन ऑफ बैंक आफिसर्स इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं. इन संगठनों ने हड़ताल को राजनीति से प्रभावित कदम बताया है. संगठनों का कहना है कि वह इस हड़ताल में शामिल नहीं है इसलिए इसे यूएफबीयू की हड़ताल कहना सरासर गलत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)