Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्याज के निर्यात पर रोक, बढ़ती कीमतों को देख सरकार का फैसला

प्याज के निर्यात पर रोक, बढ़ती कीमतों को देख सरकार का फैसला

दिल्ली और देश के कुछ अन्य हिस्सों में प्याज का खुदरा दाम 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली और देश के कुछ अन्य हिस्सों में प्याज का खुदरा दाम 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.
i
दिल्ली और देश के कुछ अन्य हिस्सों में प्याज का खुदरा दाम 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.
(फोटो -PTI)

advertisement

इन दिनों देश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. आम आदमी की थाली से प्याज नदारद हो रहे हैं. ऐसे में सरकार ने इसकी कीमत पर अंकुश लगाने के लिए नई कवायद शुरू कर दी है. केंद्र सरकार ने हर किस्म के प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी है. प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच घरेलू बाजार में इसकी उपलब्धता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा, ‘‘सभी किस्म के प्याज पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है.’’ डीजीएफटी आयात और निर्यात से संबंधित मुद्दों को देखता है.  
(ग्राफिक्स: पीटीआई)

इससे पहले 13 सितंबर को डीजीएफटी ने प्याज के निर्यात पर अंकुश के लिए 850 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) तय किया था. इस कदम का उद्देश्य घरेलू बाजार में प्याज कीमतों पर अंकुश लगाना था.

सरकार ने मार्केट में स्टॉक रिलीज करने और प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए स्टॉक लिमिट लागू कर दी है. पूरे देश में रिटेल व्यापारियों को 100 कुंतल और थोक व्यापारियों को 500 कुंतल रखने की इजाजत है. इसके साथ ही सरकार ने बांग्लादेश और श्रीलंका को न्यूनतम निर्यात मूल्य से कम पर प्याज का निर्यात रोकने का भी आदेश दिया है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सेब से महंगा बिक रहा प्याज

दिल्ली और देश के कुछ अन्य हिस्सों में प्याज का खुदरा दाम 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है. ये कीमत बाजार में मिलने वाले औसत दर्जे के सेब से भी ज्यादा है. महाराष्ट्र जैसे प्रमुख प्याज उत्पादक राज्यों में बाढ़ की वजह से बड़े पैमाने पर प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा है. इस वजह से इसकी आपूर्ति भी प्रभावित हुई है.

देखें वीडियो - फिर रुला रहा प्याज, कीमत पहुंची 80 पार, ऐसा क्यों होता है हर बार?

इस बीच, आम आदमी को राहत देने के लिए केंद्र सरकार अपने बफर स्टॉक से 50,000 टन प्याज निकाल रही है. सरकार ने पिछले महीने चेताया था कि प्याज की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सस्ते दर पर प्याज बेच रही दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने प्याज की बढ़ी हुई कीमत से दिल्ली वासियों को बड़ी राहत दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि बाजार में 80 रुपये किलो तक बिकने वाले प्याज को दिल्ली सरकार 28 सितंबर से 23.90 रुपए प्रति किलो की दर से बेचेगी. हालांकि, सरकार ने शर्त रखी है कि एक परिवार को अधिकतम पांच किलो प्याज ही दी जाएगी. इससे ज्यादा किसी को नहीं मिलेगा. केजरीवाल ने कहा, "हम केंद्र सरकार से रोजाना 1 लाख किलो प्याज लेंगे. नवरात्रों में प्याज की मांग कम हो जाएगी. अगर मांग कम हो जाएगी, तो केंद्र से प्याज भी कम लेंगे. मांग के हिसाब से हम रोजाना केंद्र से प्याज खरीदेंगे."

(इनपुट : PTI )

ये भी पढ़ें- काबुल ने निभाई दोस्ती, भारत में भेजा प्याज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Sep 2019,04:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT