advertisement
छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 जवानों की शहादत के बाद सरकार ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला लिया है. इसके लिए 2 मई को राज्य के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है.
इस बैठक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए संबोधित करेंगे.
बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा-
बताया जा रहा है कि सरकार ने आरपार की रणनीति बनाने का फैसला लिया है. यही वजह है कि सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाने वाले अजीत डोभाल को इसकी रणनीति बनाने की कमान सौंपी गई है.
बस्तर आईजी सिन्हा ने बीजापुर से फोन पर कहा-
उन्होंने कहा, "मैं अभी बीजापुर में हूं. यहां आंतरिक सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार बस्तर पहुंच गए हैं. डीजी नक्सल ऑपरेशन के साथ जिला मुख्यालयों में फोर्स के साथ बैठक हो रही है. नक्सलियों को उनके ही मांद में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा."
आईजी सिन्हा ने बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से बस्तर के ताजा हालात की जानकारी ली है. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को नक्सल समस्या को हैंडल करने का निर्देश दिया है. उनके ही निर्देश पर आंतरिक सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार, और डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी को बस्तर में रहकर नक्सलियों पर अंकुश लगाने को कहा गया है.''
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने साफ कर दिया है कि अब नक्सलियों से बातचीत नहीं सीधा मुकाबला होगा. 25 जवानों की शहादत के बाद अब हर हाल में नक्सलियों पर बड़े हमले करने को कहा गया है.
डीएम अवस्थी, बस्तर में कैंप कर आईजी, डीआईजी और एसपी के साथ फोर्स का मनोबल बढ़ाकर सीधे अटैक करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. बस्तर को विशेष कार्यबल का केंद्र बनाने पर भी आला अधिकारी रणनीति तैयार कर रहे हैं. वहीं एसटीएफ की कमान केंद्रीय सुरक्षा बल को सौंपी जाएगी, जिसमें राज्य के बड़े अफसरों को शामिल किया जाएगा.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)