advertisement
कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं. अब इसे लेकर सरकार एक टेलीफोनिक सर्वे कराने जा रही है. इसके जरिए देशभर के लोगों के मोबाइल फोन पर कॉल किया जाएगा और कोरोना की व्यापकता और इसके बढ़ते लक्षणों को लेकर सवाल किए जाएंगे. सरकार की तरफ से बताया गया कि ये कॉल 1921 नंबर से आएगा.
पूरा सर्वे भारत सरकार के नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर की तरफ से किया जाएगा. लोगों को कहा गया है कि अगर इस नंबर 1921 से उनके मोबाइल पर कॉल आता है तो वो अपना वक्त निकालकर कोरोना से जुड़ी फीडबैक शेयर करें. इसके अलावा लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है. बताया गया है कि अगर किसी और नंबर से ऐसी कोई जानकारी दी जाती है तो उससे सावधान रहें.
सभी राज्यों से कहा गया है कि इस जानकारी को लोगों तक पहुंचाएं. इसके अलावा राज्यों के मीडिया कर्मयों से भी कहा गया है कि अपने चैनल, अखबार या फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ये जानकारी लोगों को दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)