advertisement
जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए अच्छी खबर आई है. सरकार 4G मोबाइल इंटरनेट शुरू करने जा रही है. जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (पावर एंड इंफॉर्मेशन) रोहित कंसल ने कहा, "पूरे राज्य में 4G मोबाइल इंटरनेट शुरू की जा रही है."
पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 4G सर्विस बहाल करने के फैसले का स्वागत किया. अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "4G मुबारक! अगस्त 2019 के बाद से पहली बार पूरे जम्मू-कश्मीर के पास 4G मोबाइल डेटा होगा. कभी नहीं से देरी बेहतर."
राज्य में इंटरनेट सर्विस 5 अगस्त 2019 को बंद कर दी गई थीं. ये कदम आर्टिकल 370 रद्द किए जाने के कुछ घंटों पहले ही लिया गया था. जनवरी 2020 में घाटी में लो-स्पीड 2G इंटरनेट शुरू किया गया था.
केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में हाई-स्पीड इंटरनेट प्रतिबंधित करने के पीछे कथित रूप से अलगाववादियों और पाकिस्तानी आतंकवादियों को वजह बताया था.
केंद्र सरकार ने कहा था कि 4G इंटरनेट एक्सेस जम्मू क्षेत्र के एक जिले और कश्मीर के एक जिले में दिया जाएगा. इसके बाद 16 अगस्त को गांदेरबल और उधमपुर जिले में 4G इंटरनेट सर्विस बहाल की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)