advertisement
सोमवार से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने और चर्चा के लिये लाये जाने वाले अहम मुद्दों और प्रस्तावित विधेयकों पर चर्चा के लिये बैठक की गई. रविवार को सरकार और विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने इस सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया.
बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार बजट सत्र के दौरान एक बार में तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कराना सुनिश्चित करने के लिये हर कोशिश करेगी.''
उन्होंने कहा कि हम आम सहमति बनाने के लिये सभी दलों से बातचीत करेंगे. अनंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों के नेताओं से बजट सत्र की सफलता सुनिश्चित करने की अपील की. केंद्र सरकार की तरफ से बुलाई गई बैठक रविवार शाम 4 बजे शुरू हुई, जो करीब दो घंटे तक चली.
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता मुलायम सिंह, भाकपा नेता डी राजा, टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, सुदीप बंदोपाध्याय, द्रमुक की कनीमोई जैसे नेताओं ने हिस्सा लिया.
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम देश के सभी समसामयिक विषयों पर चर्चा करना चाहते हैं. सरकार को सहयोगी रूख अपनाना चाहिए और विपक्षी दलों को देश से जुड़े अहम विषयों को उठाने देना चाहिए. इसके जवाब में संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर नियमों के तहत चर्चा करने को तैयार है.
मेघवाल ने कहा कि इसके अलावा सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी, बजट पारित होगा और इस विषय पर चर्चा होगी.
बता दें कि 9 फरवरी को बजट सत्र का पहला चरण खत्म होगा. उसके बाद 5 मार्च को संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरु होगा जो 6 अप्रैल तक चलेगा.
(इनपुट: भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)