Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट सत्र: तीन तलाक, OBC कमीशन बिल पास कराने पर जोर देगी सरकार

बजट सत्र: तीन तलाक, OBC कमीशन बिल पास कराने पर जोर देगी सरकार

सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले सरकार और विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने बैठक की.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सर्वदलीय बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई.
i
सर्वदलीय बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई.
(फोटो: PTI)

advertisement

सोमवार से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने और चर्चा के लिये लाये जाने वाले अहम मुद्दों और प्रस्तावित विधेयकों पर चर्चा के लिये बैठक की गई. रविवार को सरकार और विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों ने इस सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया.

बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार बजट सत्र के दौरान एक बार में तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कराना सुनिश्चित करने के लिये हर कोशिश करेगी.''

उन्होंने कहा कि हम आम सहमति बनाने के लिये सभी दलों से बातचीत करेंगे. अनंत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों के नेताओं से बजट सत्र की सफलता सुनिश्चित करने की अपील की. केंद्र सरकार की तरफ से बुलाई गई बैठक रविवार शाम 4 बजे शुरू हुई, जो करीब दो घंटे तक चली.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ये प्रमुख नेता मौजूद थे

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता मुलायम सिंह, भाकपा नेता डी राजा, टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, सुदीप बंदोपाध्याय, द्रमुक की कनीमोई जैसे नेताओं ने हिस्सा लिया.

बजट सत्र के दौरान सरकार जहां राज्यसभा में लंबित एक बार में तीन तलाक संबंधी विधेयक के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने संबंधी विधेयक को पारित कराना चाहती है, वहीं विपक्षी दल कानून व्यवस्था की स्थिति, जीएसटी और कारोबारियों की स्थिति, किसानों की समस्या जैसे विषयों पर चर्चा करना चाहती है.
बैठक में सभी प्रमुख दलों के नेता मौजूद थे(फोटो: PTI)

इन बातों पर हुई चर्चा

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम देश के सभी समसामयिक विषयों पर चर्चा करना चाहते हैं. सरकार को सहयोगी रूख अपनाना चाहिए और विपक्षी दलों को देश से जुड़े अहम विषयों को उठाने देना चाहिए. इसके जवाब में संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर नियमों के तहत चर्चा करने को तैयार है.

मेघवाल ने कहा कि इसके अलावा सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी, बजट पारित होगा और इस विषय पर चर्चा होगी.

बता दें कि 9 फरवरी को बजट सत्र का पहला चरण खत्म होगा. उसके बाद 5 मार्च को संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरु होगा जो 6 अप्रैल तक चलेगा.

(इनपुट: भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT