लोकसभा में आज पेश होंगे ये अहम बिल

लोकसभा में तीन विधेयकों को चर्चा कराने और पारित कराने के लिए सूचीबद्ध किया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
लोकसभा में आज पेश होंगे कई अहम बिल
i
लोकसभा में आज पेश होंगे कई अहम बिल
(फोटो: PTI)

advertisement

लोकसभा में मंगलवार को कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाएंगे और कुछ विधेयकों को पारित कराने के लिए उन पर चर्चा की जाएगी. दिल्ली (अनधिकृत कॉलोनियों में निवासियों के संपत्ति के अधिकारों की मान्यता) विधेयक, 2019 को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पेश करेंगे. इस विधेयक से दिल्ली में लगभग 40 लाख निवासियों को फायदा मिलने की संभावना है.

विधेयक ऐसी कॉलोनियों के निवासियों को संपत्ति के स्वामित्व या हस्तांतरण पक्ष में अधिकार को मान्यता देने या राजधानी के लिए विशेष प्रावधान देगा, जो पॉवर ऑफ अटॉर्नी, समझौते से बिक्री, इच्छाशक्ति, कब्जा पत्र, के आधार पर संपत्ति रखे हुए हैं.

एक और बिल दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव (केंद्र शासित प्रदेशों का विलय) विधेयक, 2019 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पेश करेंगें. इस विधेयक में दो केंद्र शासित प्रदेशों -दमन एवं दीव, और दादरा एवं नगर हवेली के विलय का प्रस्ताव शामिल है.

साथ ही केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार औद्योगिक संबंध संहिता, 2019 विधेयक पेश करेंगें. यह ट्रेड यूनियनों से संबंधित कानूनों को मजबूत करने और संशोधन करने, औद्योगिक प्रतिष्ठानों में रोजगार की शर्तों, औद्योगिक विवादों की जांच और निपटान संबंधित मामलों के संबंध में होगा.

लोकसभा में तीन विधेयकों को चर्चा कराने और पारित कराने के लिए सूचीबद्ध किया गया है

विशेष सुरक्षा समूह (संशोधन) विधेयक, 2019 को अमित शाह के चर्चा कराने और विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) अधिनियम 1988 में संशोधन कराने, पारित कराने के लिए पेश किया जाएगाय

चर्चा और पारित कराने के लिए एक और विधेयक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (संशोधन) विधेयक, 2019 है. केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश राज्यसभा द्वारा पारित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एक्ट, 2014 में संशोधन के लिए विधेयक को पेश करेंगे.

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का निषेध (उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन), विधेयक 2019 को भी चर्चा और पारित कराने के लिए पेश किया जाएगा। विधेयक को केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन पेश करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Nov 2019,10:21 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT