Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब देश में हवाई सफर करने के लिए पासपोर्ट-आधार कार्ड होगा अनिवार्य

अब देश में हवाई सफर करने के लिए पासपोर्ट-आधार कार्ड होगा अनिवार्य

घरेलू फ्लाइट में सफर करने के लिए भी जल्द ही पासपोर्ट और आधार कार्ड जरूरी हो जाएगा

द क्विंट
भारत
Published:


(फोटो: iStock)
i
(फोटो: iStock)
null

advertisement

सरकार जल्द ही ऐसा नियम लाने वाली है कि डोमेस्टिक एअर टिकट बुक कराने के लिए आपको पासपोर्ट और आधार कार्ड नंबर देना अनिवार्य होगा. अभी तक केवल देश से बाहर हवाई यात्रा करने पर ही पासपोर्ट की जरूरत होती थी, लेकिन अब डोमेस्टिक फ्लाइट में सफर करने के लिए भी पासपोर्ट रखना जरूरी हो जाएगा.

उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए डीडीसीए अपने नियमों में कुछ बदलाव कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों और क्रू मेंबर को सुरक्षित रखना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

फिंगरप्रिंट स्कैनर्स होंगे इंस्टॉल

(फोटो: iStock)

डोमेस्टिक फ्लाइट से यात्रा करने के दौरान पासपोर्ट और आधारकार्ड रखना अनिवार्य होगा. इसके लिए सभी एयरपोर्ट पर फिंगरप्रिंट स्कैनर्स लगाए जाएंगे. एयरपोर्ट में एंटर करने के बाद कम से कम एक बार अपनी उंगली स्कैन करनी होगी, जिससे आपका आधार कार्ड नंबर वेरिफाई किया जाएगा. उसके बाद ही आप फ्लाइट के अंदर घुस पाएंगे.

एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अध्यक्ष गुरुप्रसाद महापात्रा ने बताया कि यात्रियों को सहज और सुरक्षित यात्रा देने के लिए यह नियम लाया जा सकता है.

इनकम टैक्स रिटर्न भरने और मोबाइल सिम जैसी चीजों के लिए पहले से ही आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है. अब डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए भी अनिवार्य हो जाएगा.

शिवसेना सांसद ने फ्लाइट में की थी मारपीट

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड ने 23 मार्च को एअर इंडिया की फ्लाइट में एक सीनियर एंप्लाई के साथ मारपीट की थी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया के साथ-साथ प्राइवेट कंपनियों ने गायकवाड की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया था.

मामले पर शिवसेना सांसदों ने संसद में हंगामा भी किया था. गृहमंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था. बाद में गायकवाड की हवाई उड़ानों पर लगाए गए बैन हटा दिया गया था.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT