advertisement
सुशांत डेथ केस को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) को सौंप देने की लंबे वक्त से मांग उठ रही थी. अब केंद्र सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है उसने बिहार सरकार की सुशांत केस सीबीआई को सौंपने की अनुशंसा को स्वीकार कर लिया है. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सुशांत मामले पर चल रही सुनवाई में ये बताया है.
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सीबीआई जांच की बिहार सरकार की मांग को केंद्र सरकार मान लिया है. मतलब अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ही सुशांत केस की जांच करेगी. सुप्रीम कोर्ट का भी कहना है कि एक्टर की मौत का सच सामने आना चाहिए.
बता दें कि बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस दोनों ही सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच कर रही थीं. लेकिन बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस पर जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने बेटे के मौत के केस की सीबीआई जांच की मांग की और इसके बाद बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से भी मांग की थी कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई को सौंपी जाए.
रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा था कि बिहार पुलिस को कानूनी तौर पर इस केस की जांच नहीं करनी चाहिए. क्योंकि बिहार में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है, जिसे मुंबई पुलिस को ट्रांसफर किया जा सकता है. उन्हें सीबीआई को केस ट्रांसफर करने का भी कानूनी अधिकार नहीं है.
उधर सुशांत के पिता के वकील ने मुंबई पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने बिहार के आईपीएस अफसर विनय तिवारी के क्वॉरंटीन किए जाने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस सबूतों को खत्म करने के लिए वक्त निकाल रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)