Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qबुलेटःनोटबंदी के हालातों पर PM की नजर, मुलायम नहीं मनाएंगे बर्थडे

Qबुलेटःनोटबंदी के हालातों पर PM की नजर, मुलायम नहीं मनाएंगे बर्थडे

पढ़िए मंगलवार सुबह की सबसे बड़ी खबरें सिर्फ एक मिनट में

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटोः quinthindi)
i
(फोटोः quinthindi)
null

advertisement

1. नोटबंदी को लेकर जेटली से मिले पीएम

नोटबंदी के बाद से देशभर में मची अफरा-तफरी अबतक सामान्य नहीं हुई है. एटीएम और बैंकों के बाहर लगी लाइनों और नोटबंदी के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में हुई मौतों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर बना हुआ है. हालांकि हालातों पर पीएम मोदी खुद नजर रख रहे हैं. सोमवार शाम पीएम मोदी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर हालात की जानकारी ली.

(फाइल फोटोः PTI)

सरकार का अलग कदम ग्रामीण इलाकों तक पहुंचना है, जिसके लिए माइक्रो एटीएम अब शहर से ज्यादा गांवों में भेजने की योजना है. इसी रणनीति के तहत कृषि मंत्रालय ने किसानों को बीज और खाद खरीदने के लिए पुराने 500 के नोट इस्तेमाल करने को मंजूरी दी.

2. मुलायम सिंह यादव का आज 77वां जन्मदिन, पार्टी नहीं मनाएगी जश्न

कानपुर ट्रेन हादसे से दुखी समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने 22 नवंबर को अपना 78वां जन्मदिन न मनाने का फैसला लिया है. पार्टी ने जन्मदिन पर आयोजित किए जा रहे सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. मुलायम ने कहा है कि प्रदेश भर में कहीं भी किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित न किया जाए.

साथ ही मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि उनका जन्मदिन मनाने की बजाए वह कानपुर ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों की आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करें. बीते शनिवार को कानुपर देहात के पुखरायां में हुए ट्रेन हादसे में अबतक करीब 149 लोगों की मौत हो चुकी है.

3. कानपुर रेल हादसा: 149 लोगों की मौत, बचाव अभियान खत्म

पटना-इंदौर रेल हादसे में अबतक मरने वालों की संख्या 149 तक पहुंच गयी है. घटना के दो दिन बाद बचाव अभियान खत्म हो चुका है और दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को पटरी से हटा लिया गया है. साथ ही ट्रैक की मरम्मत कर इस चालू कर दिया गया है.एनसीआर के पीआरओ ने बताया कि सबसे पहले 11:20 मिनट पर रात में मालगाड़ी को इस रूट से निकाला गया, इसके बाद साबरमती ट्रेन पास कराई गई.

20 नवम्बर को सुबह 3 बजे इंदौर से पटना जा रही इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उत्तर गए थे, जिसके बाद से ही उस रूट की सभी गाड़ियां या तो रद्द कर दी गयी थी या रूट बदल दिया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. जापान में भूकंप के बाद सुनामी

जापान के फुकुशिमा शहर में 6.9 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया. भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गयी है. जापान मीटियरलॉजिकल एजेंसी के अनुसार समुद्र में 1.5 मीटर (4.5 फुट) तक लहरें उठ रही हैं. भूकंप के शुरू में तीव्रता 7.3 थी जो कम हो कर 6.9 हो गयी.

भूकंप का केंद्र फुकुशिमा से 70 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. हालांकि अभी किसी तरह के नुकसान या लोगों के घायल होने की खबर नहीं है. सूनामी वहां के स्थानीय समय 6.38 बजे सुबह आई.

5. टाटा के होटल ताज मान सिंह की नीलामी रुकी

सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एनडीएमसी और टाटा समूह के होटल ताज मान सिंह के बीच केस में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने ताज मान सिंह होटल को रहत देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट के नीलामी के फैसले पर रोक लगा दी है.

कोर्ट ने एनडीएमसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई जनवरी में होगी. कोर्ट ने होटल ताज मानसिंह को 31 मार्च के बाद की भी बुकिंग करने की अनुमति दे दी.

ताज मानसिंह होटल. (फोटो: Hotel website)

दिल्ली हाईकोर्ट ने 27 अक्टूबर को दिल्ली के आलीशान होटल ताज मानसिंह की नीलामी को हरी झंडी दे दी थी. दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट में इंडिया होटल्स कंपनी (IHCL) ने इस नीलामी के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Nov 2016,08:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT