Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ग्रेफिटी मेकर्स अपनी पेंटिंग से लोगों के दिलों में बना रहे जगह

ग्रेफिटी मेकर्स अपनी पेंटिंग से लोगों के दिलों में बना रहे जगह

दीवारों पर ग्रेफिटी बनाने पर 50 हजार रूपये का जुर्माना भी लग सकता है

द क्विंट
भारत
Published:
कुछ हटके पेंटिंग होती है ग्रेफिटी
i
कुछ हटके पेंटिंग होती है ग्रेफिटी
(फोटो: The Quint)

advertisement

ग्रेफिटी मेकर्स अपनी पेंटिंग से लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं. तरह-तरह की स्ट्रीट पेंटिंग लोगों को मैसेज देने का काम कर रही है. ये ग्रेफिटी आपको रिहायशी इलाके के पीछे की गंदी गलियों, मार्केट और ऑफिसों के पीछे के गलियों में देखने को मिल जाएगी और कई जगह अंडरग्राउंड सबवे में भी. शहर में बहुत सी दीवारें जिसे कोई अजनबी रंग जाता है. इनसे वो जो संदेश देना चाहते हैं वो पहुंचा जाते हैं.

स्थान: शाहपुर जट (फोटो: Erum Gour)
मैं जब भी पेंट करने जाता हूं तो ऐसी जगह ढूंढता हूं जहां से लोग रोजाना गुजरते हों. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें.
इल्फ, ग्रेफिटी आर्टिस्ट
(फोटो: Erum Gour)

इतना आसान भी नहीं है कि कहीं भी दीवारों पर पेटिंग की जा सके. इसके लिए 50 हजार तक का फाइन भी है. आर्टिस्ट जीन कहती हैं कि लोग इस तरह की कला से रूबरू नहीं हैं.

ग्रेफिटी खतरनाक भी हो सकती है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहां पेंट कर रहे हैं. जब भी मैं पेंट करती हूं तो पुलिसवाले मुझे टोकते हैं वो कहते हैं कि क्या टैटू बना रही हो. तो मैं उनसे कहतू हैं की हां मैं टैटू बना रही हूं.
जीन, ग्रेफिटी आर्टिस्ट

यहां देखिए कुछ शानदार ग्रेफिटी के नमूने.

वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया
कैमरा: अभय शर्मा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT