advertisement
दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में दलित के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जो आरोप लग रहे हैं उसके मुताबिक, दलित शख्स की बस इतनी गलती थी कि वो बिरयानी बेचता था वो भी 'वेज बिरयानी'. लोकेश नाम के दलित शख्स का बिरयानी बेचना कुछ 'दबंगों' को नागवार गुजरा, जिसके बाद वो लोग लोकेश की पिटाई करते नजर आए, गालियां देते नजर आएं. यही नहीं अपनी 'हिम्मत' का प्रदर्शन करने के लिए वीडियो को सोशल मीडिया पर भी डाल दिया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
द क्विंट से बातचीत में लोकेश कहते हैं कि एक ही दिन उनके ऊपर दो बार हमले हुए हुए. एक दूसरे वीडियो में वो पूरी घटना बता रहे हैं-
इस मारपीट के बाद भी लोकेश हिम्मत नहीं हारे हैं, वो कहते हैं मैं अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए बिरयानी बेचता रहूंगा.
मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर लोग गुस्से में नजर आए. खबर लिखे जाने तक ##*$%^बिरयानीवहीं_बेचेगा ट्वि टर पर देश में दूसरे-तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
राजनीतिक विश्लेषक और प्रोफेसर दिलीप मंडल ने ट्विटर पर अपना अकाउंट नेम बदलकर 'लोकेश बिरयानी सेंटर' रख लिया है. दिलीप के अलावा कई दूसरे यूजर्स ने भी ऐसा ही किया है. दिलीप मंडल ने ट्विटर पर लिखा
दिलीप मंडल इस दौरान बीजेपी पर भी भड़कते नजर आए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)